रायगढ़

सोसाइटी में धांधली का आरोप लगाकर मांगे पैसे, दो कथित पत्रकार गिरफ्तार
05-Jun-2021 6:10 PM
सोसाइटी में धांधली का आरोप लगाकर मांगे पैसे, दो कथित पत्रकार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जून।
रायगढ़ जिले के सारंगढ़ क्षेत्र के दो कथित पत्रकार धर्मजयगढ़ पहुंच गए और वहां सोसायटी संचालक को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने चाहे लेकिन, इसके पहले ही धरमजयगढ़ क्षेत्र के एसडीओपी सुशील नायक एवं उनकी टीम ने दोनों कथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी मीडिया के नाम से आईडी लेकर घूम रहे थे और अपनी फोर व्हीलर गाड़ी के नंबर प्लेट पर ब्यूरो हेड लिखा रखे थे। इस संबंध में साप्ताहिक अखबार और न्यूज पोर्टल के प्रधान संपादक हरीनाथ खूंटे से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी ओर से इन दोनों आरोपियों को किसी प्रकार की आईडी उपलब्ध नहीं कराई गई है और यदि प्रथम आवाज के नाम से इनके पास कोई आईडी है तो वह फर्जी है।

थाना सारंगढ़ क्षेत्र के गोड़म निवासी अजय कुमार साहू और साल्हे निवासी मुकेश साहू पिछले वर्ष सितंबर 2020 में ग्राम पंचायत झिलगीटार डोमाडिह पंचायत के सरपंच को गोठान निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत करने की धमकी देकर 30,000 की मांग किए थे जिसकी रिपोर्ट सरपंच द्वारा पुलिस चौकी कनकबीरा में कराए जाने के बाद दोनों आरोपी रिमांड बाद जेल गए थे। अजय कुमार साहू जमानत पर है जिसके विरुद्ध फिर से डरा धमकाकर रुपए मांग की शिकायत हुई है।

2 जून को थाना धर्मजयगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्री शासकीय उचित मूल्य की दुकान चलाने वाले शिशुपाल गुप्ता द्वारा अजय कुमार साहू एवं उसके साथी चंद्रकांत साहू के द्वारा मोबाइल पर सोसाइटी में धांधली का आरोप लगाकर शिकायत करने की धमकी देकर 5 हजार की मांग किए जाने की लिखित शिकायत थाना धरमजयगढ़ में अजय कुमार साहू व चंद्रकांत साहू के विरुद्ध किया गया है। थाना प्रभारी धर्मजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 384, 34 भादवि’ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पीडि़त शिशुपाल गुप्ता ने बताया कि 2 जून को उसके मोबाइल पर गांव के शुभम गुप्ता का फोन आया जो चंद्रकांत साहू और अजय गुप्ता से बात कराया। दोनों एक-दो दिन पहले धरमजयगढ़ क्षेत्र में आकर रुके हुए थे। 

अजय और चन्द्रकांत फोन पर सोसाइटी में चावल, शक्कर की धांधली कर रहे हो। लोगों को राशन ठीक से नहीं बांट रहे हो, ज्यादा रेट में समान दे रहे हो शिकायत करने पर बदनाम हो जाओगे तुम्हारा सोसाइटी बंद हो जाएगा कहकर 5 हजार की मांग किये और पैसा नहीं देने पर ऊपर शिकायत कर सोसाइटी बंद करवा देने की धमकी दिए। थाना प्रभारी धर्मजयगढ़ द्वारा  अपराध पंजीबद्ध के बाद दोनों की धरमजयगढ़ क्षेत्र में पतासाजी कर हिरासत में लिया गया। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय कुमार साहू (30)गोडम थाना सारंगढ़, चंद्रकांत साहू (23)पहन्दा थाना केडार’ से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किये है, दोनों अपने आप को प्रेस से जुड़ा होना बता रहे हैं। जिसकी सत्यता की जांच की जा रही है । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार घरघोड़ा के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news