बिलासपुर

ढाई माह बाद कोरोना मौतें शून्य पर, 1987 जांच में सिर्फ 13 पॉजिटिव
10-Jun-2021 1:32 PM
ढाई माह बाद कोरोना मौतें शून्य पर, 1987 जांच में सिर्फ 13 पॉजिटिव

    ब्लैक फंगस के दो नये मरीज मिले, एक डिस्चार्ज   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 जून।
कोरोना संक्रमण शुरू होने के 75 दिनों के भीतर पहली बार जिले में कोरोना से होने वाली मौत बुधवार को शून्य रही। जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों में अन्य जिलों के मरीज भी इलाज करा रहे हैं, इनमें से भी कोई मौत दर्ज नहीं की गई। बुधवार को 1987 लोगों ने कोविड टेस्ट कराया जिनमें से 13 संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से 9 बिलासपुर शहर के तथा 4 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। जिले में अब तक 64 हजार 363 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 62 हजार 873 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक जिले में कोरोना से 1542 लोगों की मौत भी हो चुकी है।  

सिम्स में ब्लैक फंगस के दो नये मरीज फिर भर्ती किये गये हैं जबकि एक को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। भर्ती मरीजों के लिये लगातार इंजेक्शन की कमी भी बनी हुई है। इन्हें एम्फोटेरेसिन बी लगाया जाना है जिसकी मांग रायपुर से तीन दिन पूर्व की गई है। इस समय अन्य वैकल्पिक इंजेक्शन्स से मरीजों का इलाज चल रहा है।

जिलें में कोविड टीकाकरण भी लक्ष्य के अऩुरूप नहीं हो पा रहा है। पांच दिन पहले आये 13000 टीकों में से 10 हजार 500 लगाये जा चुके हैं। उपलब्ध टीका गुरुवार तक खत्म होने की स्थिति है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news