रायपुर

रविवि की परीक्षाएं कल से
14-Jun-2021 6:16 PM
रविवि की परीक्षाएं कल से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं  मंगलवार से शुरू हो रही है। इसमें बीकॉम, बीएससी समेत तमाम स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं शामिल हैं। परीक्षाएं तीन जुलाई तक चलेंगी।

कोरोना की वजह से परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर होंगी इसके लिए परीक्षा तिथि के दिन सुबह 11 बजे से प्रक्रिया शुरू होगी और प्रतिदिन आधे घंटे पहले रविवि की वेबसाइट पीआरएसयू डॉट एसी डॉट इन पर प्रश्र पत्र अपलोड किया जाएगा।

परीक्षार्थियों के मेल, वॉट्सएप और वेबसाइट पर भी प्रश्न पत्र भेजा जाएगा। परीक्षा के पांच दिन बाद बंद लिफाफे में कॉपी को जमा करना अनिवार्य होगा। यदि कोई केंद्र तक जाने में असमर्थ है, तो वह स्पीड पोस्ट के माध्यम से कॉपी भेज सकता है।

परीक्षार्थी चाहें, तो ए-फोर साइज के 32 पेज के कागज को उत्तर-पुस्तिका बना सकते हैं। इसके लिए उत्तर-पुस्तिका की मुख्य पृष्ठ विवि की वेबसाइट से डाउनलोड करके मुख्य पेज के तौर पर स्टेपल करना होगा। परीक्षा में नाम, अनुक्रमांक और निर्धारित जगह पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news