रायगढ़

आठ जगह की थी अकेले चोरी
20-Jun-2021 6:36 PM
आठ जगह की थी अकेले चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जून।
कोतवाली पुलिस के हाथ आए आरोपी युवक अमित पटेल ने शहर के आठ अलग-अलग स्थानों से चोरी, नकबजनी अकेले ही करना कबूल किया है। आरोपी पिछले डेढ़ साल से वारदातों को अंजाम दे रहा था। कोतवाली पुलिस ने उसे 8 मामलों में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।

गत दिनों कोतवाली क्षेत्र में रेल्वे कोलानी तथा राजीवनगर में हुई नकबजनी की घटना को लेकर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत वारंटियों, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अभियान चलाने के निर्देश दिये गए, जिसमें कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को मुखबिर द्वारा राजीवनगर कोतरारोड में रहने वाले अमित पटेल को राजीवनगर में गोसाई इलेक्ट्रिकल्स के घर में चोरी करने का संदेह व्यक्त किया गया, जिस पर कोतवाली पुलिस उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू की परन्तु संदेही अमित पटेल द्वारा गोसाई पटेल के घर चोरी नहीं करना बताया किन्तु उसने शहर के आठ स्थानों से चोरी करना कबूल किया। उसने बताया कि सारे चोरियों को उसने अकेले ही अंजाम दिया है। 

आरोपी अमित (29)राजीवनगर कोतरारोड़ थाना कोतवाली द्वारा रूपेन्द्र पटेल के अस्पताल, रामबाग के पास एक मकान सिद्धिविनायक कलोनी इंदिरानगर, रेल्वे आवास क्रमांक 53.01, उर्दना पुलिस लाईन के आगे हाईवा वाहन की टायर व  डिस्क, खर्राघाट शिव मंदिर (रामेश्वर धाम), अशर्फी देवी माहिला चिकित्सालय, सोनिया नगर मोदीपारा में चोरियों को अंजाम देना बताया। आरोपी इन चोरियों में मिले सोने, चांदी के जेवरातों व नकदी रूपयों को जुआ और शराब में खर्च हो जाना तथा मोबाइल को पकड़े जाने के डर से फेंक देना तथा  लॉकडाउन के दौरान चोरी के माल को सस्ते दामों में बेच देना बताया है। आरोपी के मेमोरेंडम पर कोतवाली पुलिस द्वारा 02 नग टायर, पीटल बाल्टी, कांसे का लोटा, एक टीवी 22 इंच,  चोरी में प्रयुक्त औजार तथा नकदी रकम 3,500 रूपये बरामद किया गया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news