रायगढ़

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का रायगढ़ प्रवास
20-Jun-2021 8:55 PM
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का रायगढ़ प्रवास

    चक्रधर गौशाला पहुंचकर किया निरीक्षण     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जून।
छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं दूधाधारी मठ तथा शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री डॉ. महन्त रामसुदर दास महाराज अपने एक दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ पहुंचे, यहां विश्राम गृह में पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया। उन्होंने रायगढ़ प्रवास के दौरान जिले के प्रसिद्ध चक्रधर गौशाला का भी निरीक्षण किया।

संयोग से राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर उन्होंने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के आग्रह पर नगर के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात वे अपने सहयोगियों सहित रायगढ़ नगर में संचालित चक्रधर गौशाला के निरीक्षण के लिए उपस्थित हुए यहां उन्होंने पशु चिकित्सकों से जानना चाहा कि बरसात के पूर्व संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए गौवंशियों का टीकाकरण पूरा हुआ या नहीं ? विभागीय डॉक्टर ने उन्हें बताया कि गलघोटू, खुरहा -चपका एवं एक टंगिया बीमारी से बचाव का वैक्सीनेशन का काम पूरा हो चुका है।

उन्होंने गौशाला संचालन समिति से पूछा कि कोरोनावायरस के संक्रमण काल में किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा संचालक समिति के सदस्यों ने उन्हें अवगत कराया कि गौ माता की कृपा से सब काम बहुत अच्छे से पूरा हुआ, सबसे बड़ी बात यह रही कि गौशाला में कार्य करने वाले किसी भी कर्मचारी को ना तो कोरोना हुआ और ना ही किसी की मृत्यु हुई ,उन लोगों ने कहा कि यह गौ माता की आशीर्वाद का प्रत्यक्ष प्रमाण है, उत्तर सुनकर राजेश्री महन्त बहुत प्रसन्न हुए, उन्होंने उनके आस्था एवं श्रद्धा भक्ति की सराहना की और कहा कि गौ माता विश्व की माता है। उनकी आशीर्वाद से हम सब का निरंतर कल्याण ही होगा हमें निरंतर उनकी सेवा करनी ही चाहिए, इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के द्वारा गौ माता की सेवा के क्षेत्र में विशेष प्रयत्न किया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news