रायगढ़

सडक़ हादसे के बाद तोडफ़ोड़, तीन के खिलाफ नामजद जुर्म दर्ज
21-Jun-2021 7:55 PM
सडक़ हादसे के बाद तोडफ़ोड़, तीन के खिलाफ नामजद जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जून।
रायगढ़-खरसिया नेशनल हाईवे पर लगातार हो रहे सडक़ हादसों से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। चौदह जून को वेदांता कोल साइडिंग कुनकुनी के गेट नंबर 2 के सामने हुई सडक़ दुर्घटना के बाद चपले गांव के कुछ ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर कम्पनी परिसर के अंदर घुसकर गेट न 2 के पास खड़ी वाहनों एवं गार्ड रूम में तोडफ़ोड़ किया था। गुस्से में ग्रामीणों के द्वारा गालियां देते हुए प्रबंधन के कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किये गए मारपीट से घायल नीलांबर चौहान ने अपने साथियों के साथ खरसिया थाना पहुंचकर तोडफ़ोड़ व गाली-गलौज करने वाले चपले के तीन लोगों के खिलाफ नामजद व घटना में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर खरसिया पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 294, 323,427,448,506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

शिकायतकर्ता नीलांबर चौहान ने बताया है कि वह वेदांता कोल साईडिंग कुनकुनी में मेंटेनेंस इन्चार्ज के पद पर कार्यरत है। जो 14 जून के शाम 7.30 बजे करीब साईडिंग के गेट न. 02 में साथी कर्मचारी गजानंद राठिया, अरविंद भारती,सुरेंद्र सिंह के साथ कार्य कर रहा था। 

तभी अचानक नेशनल हाईवे रोड में एक दुर्घटना घटित हुई और दो युवकों की जान चली गई। घटना के बाद ग्राम चपले के प्रद्युमन पटेल, पुरूषोत्तम पटेल, कमल पटेल व अन्य लोग एक राय होकर गुस्से में लाठी से लैंस होकर साईडिंग के अंदर आए फिर उसे व अन्य कर्मचारियों को गाली देते हुए हाथ मुक्का डन्डा से मारपीट करने लगे। साईडिंग के आफिस के ग्लास एवं खडी ट्रकों के ग्लास एवं बाईक में तोडफ़ोड़ कर स्टाफ के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाए, जिससे 2 से 3 लाख की संपत्ति का नुकसान पहुंचा हैं। पुलिस ने इस मामले में अंतत: ग्राम चपले के तीन लोगों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news