रायगढ़

जमीन विवाद, छोटे भाई की हत्या, बंदी
23-Jun-2021 7:15 PM
जमीन विवाद, छोटे भाई की हत्या, बंदी

रायगढ़, 23 जून। जमीन विवाद में बड़े भाई के द्वारा छोटे भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है। घटना सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छिंद की है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सारगंढ़ अन्तर्गत ग्राम छिन्द में रहने वाले रथराम सिदार और प्रेमसिंग सिदार के बीच लम्बे समय से जमीन विवाद था। चार जून की सुबह प्रेमसिंग सिदार (30 साल) अपने जमीन में काम करने के लिए मजदूरों को बुलाया था जिसे देख उसका बड़ा भाई रथराम सिदार (44 साल) मेरे जमीन में कैसे काम करायेगा, कहते हुए पास में रखे हुए बांस के डंडे से प्रेमसिंग सिदार को मारा। जिसमें प्रेमसिंग सिदार के सिर में चोट आई थी। उसी दिन दोपहर प्रेमसिंग स्वत: थाना सारंगढ़ आकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराया।
आहत का मुलाहिजा कराया गया। डॉक्टर द्वारा चोट को सामान्य प्रवृत्ति का लेख किये जाने पर थाना सारंगढ़ में आरोपी के विरुद्ध धारा 294,506,323 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 प्रेमसिंग सिदार अपना इलाज केजीएच तथा मेट्रो रायगढ़ में कराया। मेट्रो अस्पताल से 19 जून को प्रेमसिंग घर आ गया था, 20 जून को प्रेमसिंग की मौत हो गई। सारंगढ़ थाने में मर्ग कायम कर शव का पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। पीएम रिपोर्ट पर हत्यात्मक लेख करने पर प्रकरण में धारा 302 भादवि जोड़ी गई। आरोपी रथराम सिदार (44) छिन्द थाना सांरगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news