रायगढ़

निर्माणाधीन मल्दा से उलखर मार्ग का निरीक्षण,
23-Jun-2021 7:27 PM
निर्माणाधीन मल्दा से उलखर मार्ग का निरीक्षण,

   सडक़ निर्माण में देरी पर विधायक ने जताई नाराजगी      

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 जून।
अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक उत्तरी जांगड़े ने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री सडक़ का औचक निरीक्षण किया और बरसात में काम बंद करने कहा।
 उल्लेखनीय हो कि कुटेला कोसीर से मल्दा प्रधानमंत्री सडक़ 2 फेज का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद मल्दा से उलखर के लिए लगभग 8 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई और मिट्टी मुरुम का कार्य शुरू भी हो चुका था, लेकिन बरसात लगते ही नियामानुसार सभी डामर रोड का कार्य पूर्णत: बंद हो जाता है, ऐसे में सडक़ निर्माण बरसात के बाद ही सम्भव है। जिसे देखते हुए विधायक उत्तरी जांगड़े ने ठेकेदार को सख्त हिदायत दी है कि सडक़ निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बरसात के बाद सडक़ का निर्माण करें। 
उन्होंने सडक़ निर्माण में हुई देरी पर भी नाराजगी जाहिर की एवं कुटेला कोसीर मल्दा तक हुए सडक़ निर्माण में ठेकेदार द्वारा किये गए जल्दबाजी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही यदि बरसात में किसी भी प्रकार सडक़ उखडऩे या खराब होने की स्थिति में उच्चस्तरीय जांच कराने भी कहा है।

 निरीक्षण के दौरान जनपद उपाध्यक्ष सारंगढ़ गनपत जांगड़े,  भागीरथी चन्द्रा, संतोषी पालू राम भारती,  जशपुर सरपंच पूनम विधाता पटेल, विष्णु चन्द्रा जिला महामंत्री कांग्रेश ग्रामीण, महेंद्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, गोपाल आदित्य, चमार सिंह राजपूत, केशव महिलाने, भागीरथी बरेठ, घसिया, राकेश, महेंद्र पातर,  शत्रुघन यादव, संतराम माली, गोरेलाल यादव, प्रकाश एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news