रायगढ़

सामुदायिक मिश्रित फलोद्यान कोसीर का विधायक ने शुभारंभ कर रोपे पौधे
24-Jun-2021 8:58 PM
 सामुदायिक मिश्रित फलोद्यान कोसीर का विधायक ने शुभारंभ कर रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 24 जून। अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने उद्यान विभाग द्वारा कोसीर में शुरू किए गए सामुदायिक मिश्रित फलोद्यान का शुभारंभ फलदार पौधरोपण कर किया।

उल्लेखनीय हो कि छत्तीसगढ़ सरकार अधिक से अधिक संख्या में महिला समूह एवं ग्रामीणों को रोजगार देने मनरेगा के तहत सामुदायिक मिश्रित फलोद्यान योजना के तहत स्वालम्बी बनाने प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में कोसीर के 15 एकड़ शासकीय जमीन में सामुदायिक मिश्रित फलोद्यान का शुभारंभ किया गया, जहां सर्वप्रथम उद्यानिकी  विभाग के  अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद विधायक उत्तरी जांगड़े एवं  जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरे ने भूमिपूजन कर पौधारोपण किया।

फलोद्यान में आम के विभिन्न प्रकार 104 पौधे, काजू 138 पौधे, मुनगा हाइब्रिड 1142,नींबू 70 पौधे, कटहल 70, अमरूद 70 नग फलोद्यान में रोपे जाएंगे। 23 लाख की लागत से शुरू हुई इस योजना को 3 वर्ष में विकसित करना है। आगे विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को स्वावलंबी बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही हैं। उन्हीं में से एक योजना सामुदायिक मिश्रित फलोद्यान उद्यानिकी विभाग द्वारा शुरू की गई है। जिसका आज कोसीर में भूमिपूजन कर पौधारोपण प्रारंभ किया गया है।

इस अवसर पर सरपंच लाभो राम लहरे, जिला कांग्रेस ग्रामीण महामंत्री विष्णु नारायण चन्द्रा वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, वरिष्ठ कांग्रेसी कौशल चन्द्रा, विभागीय अधिकारी डीएस झाप उद्यान अधीक्षक सारंगढ़, पीआर टाइगर ग्रामीण उद्यानिकी विभाग अधिकारी सारंगढ़, विक्रम पटेल ग्रामीण उद्यानिकी विभाग अधिकारी सारंगढ़, विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम कुमार पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माधुरी शायर, रामधन श्रीवास, मदन लहरे, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे एवं महिला समूह के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news