रायगढ़

जेएसडब्ल्यू मोनेट हादसा, अफसर की उपचार के दौरान मौत
25-Jun-2021 5:48 PM
जेएसडब्ल्यू मोनेट हादसा, अफसर की उपचार के दौरान मौत

मृतक अफसर के परिजनों को 64 लाख मुआवजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जून।
जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में गत दिनों हुए हादसे में गंभीर रूप से झुलसे अधिकारी शंकर कटवार की उपचार के दौरान मौत हो गई है। अधिकारी की मृत्यु के बाद प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को 64 लाख रुपये दिए जाने की बात कही है। इसके अलावा तत्काल सहायता के बतौर मृतक के परिजनों को 50 हजार दिए गए।

कंपनी प्रबंधन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार जेएसडब्ल्यू प्लांट में हुए हादसे में घायल सहायक प्रबंधक शंकर कटकवार का रायपुर कालड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी मृत्यु के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए कंपनी ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में 50 हजार रुपये मुहैया कराई है, वहीं अन्य वित्तीय सहायता के रूप में उन्हें 64 लाख मिलेंगे।

दरअसल घायलों के बेहतर इलाज के लिए हादसे में जख्मी सभी पांच लोगों को एयर एंबुलेंस की सहायता से रायपुर से मुंबई ले जाया जा रहा था। इस दौरान कटकवार की हालत बिगड़ गई, जिसे देखते हुए उन्हें वापस रायपुर कालड़ा अस्पताल में ही दाखिल कराना पड़ा, जहां गुरुवार सुबह उनका देहांत हो गया। दो अन्य जख्मी अधिकारी शिव साहु और मधुकर रावते एयर एंबुलेंस से मुंबई पहुंच गए हैं, उन्हें नेशनल बर्न अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है, वहीं अन्य दो लोगों को भी दोपहर तक मुंबई भेज दिया गया।

प्रबंधन के अनुसार कर्मचारियों का बेहतर इलाज ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हादसे के बाद जहां तत्काल बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से सभी पांच लोगों को रायपुर भेज दिया गया, वहीं उन्हें अब मुंबई स्थित देश के नामचीन नेशनल बर्न हॉस्पीटल में शिफ्ट किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news