रायगढ़

30 फीसदी बोनी पूरी
25-Jun-2021 7:50 PM
30 फीसदी बोनी पूरी

सारंगढ़, 25 जून। अंचल सहित समूचे क्षेत्र में बोनी का काम जारी है। किसान अपने साधन अनुसार बुआई कर रहे हैं। खेतों में पौ फटते चहल-पहल शुरू हो जाती है। कहीं ट्रैक्टरों से जुताई तो कहीं बैलों  के साथ कोप्पर चलते हुए किसान नजर आ रहे हैं। ज्यादातर किसान ट्रैक्टर से बोआई करवा रहे हैं। जिसके कारण लगभग 30 फीसदी बुआई पूरी हो चुकी है। वैसे करीबन 50 फीसदी किसान रवि फसल लिए हुए हैं, जिससे मताई करने के बाद बुआई करेंगे। अनेक किसान रोपा लगाने के लिए थरहा डाले हुए हैं। किसान पर्याप्त बारिश के इंतजार में हैं। बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश से खेतों में पानी तो पर्याप्त मात्रा में आ चुकी है, जिससे किसानों को इस तरह थोड़ी-थोड़ी बारिश की जरूरत है जिससे बुआई किए अंकुरित हो सकें। साल दर साल खेतों में हाइब्रिड धान बोने वाले किसानों की संख्या बढ़ रही है। अधिक उत्पादन लाभ लेने के लिए किसान हाइब्रिड की ओर रुख कर रहे हैं। देसी प्रजाति के धान अब देखने को भी नहीं मिल रहा है वैसे किसानों का मनपसंद बीज सरना महामाया और 1008,और 1010 हैं ज्यादातर किसान ले रहे हैं। क्षेत्र के सेवा सहकारी समितियों में किसानों को खाद उपलब्ध कराया है समितियों को पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद हैं। ज्यादातर किसान साथ ले जा चुके हैं और ले जाने का काम जारी है। अंचल में खुरी बोनी का काम पूर्णता की ओर है। रोपा लगाने के लिए अभी समय है।

समय के साथ-साथ हल बैल से बोआई का काम कहीं-कहीं पर हो रहा है। ज्यादातर किसान ट्रैक्टर से बोआई करवा रहे हैं। किसान के मुताबिक इस बार रुक रुक कर हो रही बारिश खेती किसानी के लिए बहुत ही सुविधाजनक है। रात में बारिश और दिन में मौसम साफ होने से किसान मजदूर काम में लग जाते है। अंचल के सभी गांवों में किसान अभी खेती के काम में लगे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news