रायगढ़

नवदुर्गा फ्यूल पर आईटी का छापा
26-Jun-2021 7:33 PM
नवदुर्गा फ्यूल पर आईटी का छापा

दो दिन तक चली कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  26 जून।
आयकर विभाग की टीम ने गेरवानी स्थित नवदुर्गा फ्यूल पर छापा मारा, कार्रवाई दो दिन तक चली। आयकर विभाग की टीम ने कुछ दिन पहले रायपुर और कोलकाता सहित कुछ स्टील कारोबारियों की फर्म पर छापा मारा था। रायपुर के साथ ही बुधवार को रायगढ़ के सृष्टि स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी नवदुर्गा फ्यूल्स इंडस्ट्री पर छापा मारा गया था, कार्रवाई गुरुवार को भी चलती रही।

सोमवार को आयकर विभाग की टीम ने रायपुर में 4 जगहों पर स्टील कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा था। वहां बिहार निवासी विकास झा से बातचीत में पता चला कि वह नवदुर्गा फ्यूल के लिए फंड मैनेजर का काम करता है। विकास के ठिकानों में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए लाए गए 48 करोड़ रुपए होने की सूचना मिली थी, वहां छह करोड़ रुपए बरामद भी हुए थे। इसके बाद आयकर की टीम बुधवार को नवदुर्गा पहुंची थी। फर्म से जुड़े ठिकानों पर तीन माह पहले भी आयकर विभाग ने छापा मारा था। कंपनी ने 175 करोड़ रुपए सरेंडर किए गए थे। जीएसटी की टीम ने भी कंपनी पर छापा मारकर माल के उत्पादन और आवक-जावक की जानकारी छिपाने के मामले का खुलासा किया था।  

नवदुर्गा फ्यूल से संबंधित ओडिशा के राजगांगपुर की फर्म पर आयकर विभाग ने छापा मारा था, यहां 100 करोड़ रुपए नगद मिले थे। इसके बाद छत्तीसगढ़ में भी कंपनी से संबंधित लोगों और फर्म में अनियमितता की बात सामने आई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news