रायगढ़

ट्रक पलटने से 19 गायों की मौत
27-Jun-2021 6:00 PM
ट्रक पलटने से 19 गायों की मौत

    वाहन चालक व मालिक झारखंड से गिरफ्तार     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 जून। लाखा पुल के पास ट्रक पलटने से डाला में रखे हुए 19 गायों की मौत हुई थी तथा कुछ घायल थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने वाहन मालिक व चालक को झारखंड से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में वाहन मालिक तथा वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

घटना के संबंध में थाना कोतवाली में घटनास्थल पर ट्रक क्रमांक जेएच -01-सीजे -7785 को छोडक़र फरार हुए ड्रायवर के खिलाफ  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल वाहन स्वामी का आरटीओ से पता लगाकर वाहन मालिक एवं ड्रायवर की गिरफ्तार का निर्देश दिया गया।  कोतवाली टीआई नागर द्वारा आरटीओ से वाहन स्वामी का पता लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाने से उप निरीक्षक बीएस डहरिया के हमराह आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ एवं आरक्षक अजय साय को झारखंड रवाना किया गया।

कोतवाली पुलिस की टीम वाहन स्वामी सरवर हुसैन एवं चालक शेख हरीश तक पहुंची। आरोपी शेख हरीश घायल था, जो मवेशियों को ले जा रही ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से आई चोट के मालूम हो रहे थे। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों छत्तीसगढ़ से रांची, बिहार, झारखंड के बूचडख़ाना में मवेशियों को लेकर जाना स्वीकार किए हैं।

आरोपी शेख हरीश (38)चचंकापी थाना बेड़ों जिला रांची (झारखंड)  वाहन मालिक सरवर हुसैन (45)करगी पलमा थाना ईटकी दिमला रांची (झारखंड) को पशुकू्ररता के अपराध में गिरफ्तार कर 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news