रायगढ़

निजी अस्पताल से खून का सौदा करते दलाल गिरफ्तार
27-Jun-2021 6:30 PM
निजी अस्पताल से खून का सौदा करते दलाल गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 जून। सिटी कोतवाली रायगढ़ अन्तर्गत संजीवनी अस्पताल के पास  शुक्रवार को खून का सौदा करने वाले एक दलाल को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। घटना संजीवनी अस्पताल की बताई जाती है।

कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर को मुखबिर से रक्त के जरूरतमंदों को निर्धारित शुल्क से करीब 3500-4000 अधिक रकम लेकर अवैध रूप से ब्लड बेचने की सूचना मिली। कोतवाली टीआई मनीष नागर अपने मुखबिर को ही ग्राहक बनाकर आरोपी से ब्लड का सौदा करने भेजे थे, इस दौरान आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार ब्लड बैंक से अवैध बिक्री की सूचना पर कोतवाली प्रभारी टीआई नागर, उपनिरीक्षक नंदलाल पैंकरा हमराह आरक्षक हेमकुमार सोन, मनोज पटनायक के साथ संजीवनी अस्पताल पहुंचे, जहां संदेही मोहम्मद इम्तयाज खान (30)ढिमरापुर के कब्जे से अवैध रूप से मानव रक्त (ब्लड बैग) बरामद हुआ। पूछताछ में संदेही इम्तयाज खान संजीवनी अस्पताल के रायगढ़ ब्लड बैंक से 3500- रूपये में खरीदकर लाया हूं, बताया। कोतवाली पुलिस की टीम जब सिलसिलेवार संदेही और गवाहों से पूछताछ की तब संजीवनी अस्पताल के रायगढ़ ब्लड बैंक संचालक, पैथोलाजी प्रभारी प्रदीप पाण्डेय की संलिप्तता पाई गई, जिसके साथ आरोपी इम्तयाज खान ब्लड बैंक से ब्लड बैग की चोरी कर मार्केट में जरूरतमंदों को वास्तविक रेट से अधिक 3,500 से 4,000 में बिक्री करते थे।

कोतवाली पुलिस आरोपी मोहम्मद इम्तयाज खान (30) ढि़मरापुर रायगढ ब्लड बैंक के प्रभारी, संचालक प्रदीप पाण्डेय के विरूद्ध धारा 269, 270, 380 ,411,34  के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

अस्पताल प्रबंधक को नोटिस

कोतवाली पुलिस ने इस मामले में संजीवनी अस्पताल प्रबंधक को नोटिस दिया गया है, जिसमें पूछा गया है कि ब्लड बैंक से ब्लड बैग का वास्तविक मूल्य क्या है ? जप्त ब्लड मानव ब्लड है एवं किस उपभोक्ता के नाम से किस मरीज के लिये प्रदाय किया गया है? कोतवाली पुलिस मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायगढ़, जिंदल रोड सीएमओ कार्यालय को भी प्रतिवेदन भेजा गया कि प्राप्त ब्लड के संबध में कार्रवाई करें। कोतवाली पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है, जीवनरक्षक रक्त की अवैध ब्रिकी से जुड़े जितने भी लोगों की संलिप्तता पाई जाएगी, उन पर विधि अनुरूप कार्रवाई होगी।

 कोतवाली पुलिस मामले के दोनों आरोपी मोहम्मद इमतयाज खान (30)ढिमरापुर, प्रदीप पाण्डेय (36) आदर्शनगर चक्रधरनगर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news