रायगढ़

हाथी ने ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला
29-Jun-2021 5:44 PM
हाथी ने ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला

धरमजयगढ़ के गेरसा की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 29 जून।
वन मंडल धरमजयगढ़ में पिछले मंगलवार को जहां करंट लगने से एक मादा हाथी की मौत हुई थी, वहीं बीती रात एक हाथी ने पटक-पटक कर एक युवक की जान ले ली। मामला वनमंडल धरमजयगढ़ के गेरसा का है।

देर रात एक जंगली हाथी कटहल की तलाश में गांव के धरम सिंह राठिया घर के पीछे स्थित बाड़ी में पहुंचा, वहीं उसी वक्त धरम सिंह राठिया (35) भी अपनी बाड़ी की तरफ शौच के लिए गया हुआ था। हाथी ने युवक को पटक-पटक कर मार डाला  मृतक के पिता ने बताया कि देर रात जब वह दिशा मैदान के लिए बाहर निकला तो देखा कि घर के सभी दरवाजे खुले हैं और उसका बेटा नहीं है। ऐसे में उसकी तलाश करने बाड़ी की तरफ गया तो देखा कि जमीन पर मोबाइल के स्क्रीन का लाइट जल रहा है। पास जाने पर देखा तो उसके लडक़े की मौत हो चुकी थी और जंगली हाथी जा चुका था।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में एक तरफ जहां दहशत का माहौल है, तो दूसरी ओर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। बहरहाल संबंधित विभाग की टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आगे के कार्रवाई में जुट गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि जब कोई हाथी की किसान के खेत में जाकर करंट से मौत हो जाती है, तब वन विभाग किसान को जेल भेज देते हैं लेकिन इंसान को जब हाथी मार देता है तब विभाग मुआवजा देकर अपना काम पूरा कर लेते हैं। वन विभाग ग्रामीणों का सुरक्षा दे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news