रायगढ़

लेन-देन की बात पर हत्या, गिरफ्तार
29-Jun-2021 5:48 PM
लेन-देन की बात पर हत्या,  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 29 जून।
मजदूरी पैसे की लेन-देन की बात पर फावड़ा मारकर ग्रामीण की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।  

पुलिस के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसमघाट रोड के किनारे कटेल टिकरा में जयराम राठिया का आमाबाड़ी बगीचा है, जहां कृषि कार्य के लिए बोर एवं एक झोपड़ी बना हुआ है। जयराम प्रतिदिन सुबह कटेल टिकरा आमाबाड़ी में कृषि कार्य करने जाता और शाम को वापस घर आ जाता था। 27 जून की सुबह जयराम कटेल टिकरा आमाबाड़ी गया था, शाम करीब 5.45 बजे उसके बड़े बेटे महेश राम राठिया को जयराम ने मोबाईल से बताया कि आमाबाड़ी में गांव का दिलीप राठिया लड़ाई झगड़ा मारपीट कर रहा है। तब महेश अपने छोटे भाई रमेश के साथ आमाबाड़ी गया, जहां जयराम झोपड़ी के किनारे मुंह के बल गिरा पड़ा था, जिसके सिर माथे में चोट के निशान थे और उसकी मौत हो चुकी थी। वहां गांव के दो लोग ने महेश और रमेश राठिया को बताया कि आमाबाड़ी में दिलीप राठिया और जयराम राठिया के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ।

मृतक के पुत्र रमेश राठिया के रिपोर्ट पर 27 जून को मर्ग एवं धारा 302 भादवि के तहत आरोपी दिलीप राठिया के विरूद्ध अपराध दर्ज कर आरोपी दिलीप राठिया (35) पुस्लदा थाना घरघोड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने बताया कि जयराम राठिया अपने आमाबाड़ी में तालाब खुदाई कराया था, जिसका कुछ पैसा देना बाकी था। कल दोनों झोपड़ी में शराब पीये जिसके बाद पैसा मांगने से जयराम झगड़ा करने लगा तो उसे मारकर हत्या कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news