रायगढ़

अभामा महिला द्वारा डॉक्टरों का सम्मान
01-Jul-2021 6:40 PM
अभामा महिला द्वारा डॉक्टरों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 जुलाई।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उषा अग्रवाल के निर्देश पर प्रदेश स्वास्थ्य प्रभारी शीला गर्ग के नेतृत्व में सारंगढ़ शाखा अध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व में आंचलिक अग्रवाल महासभा के महामंत्री महेंद्र अग्रवाल के सानिध्य पर पत्रकारद्वय अब्बास अली, भरत अग्रवाल की उपस्थिति में डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रदेश प्रभारी शीला गर्ग शाखा अध्यक्ष पूनम शर्मा द्वारा सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के साथ ही साथ अन्य डॉक्टरों का सम्मान किया गया। 

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा डॉक्टरों के सम्मान समारोह में शीला द्वारा मिठाई पैकेट, पूनम शर्मा द्वारा पौधे का गमला, महेंद्र अग्रवाल द्वारा दुपट्टा और अब्बास अली द्वारा मास्क सम्मान स्वरूप डॉक्टर मनहर, डॉ. साय, डॉक्टर सिदार, डॉ. पटेल , डॉक्टर सेन के साथ ही साथ अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। चिकित्सा क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले डॉ. जे एन शुक्ला, डॉ. पटेल के साथ ही साथ अन्य डॉक्टरों का सम्मान डॉक्टर्स डे पर किया गया। डॉ.साय ने कहा कि - लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से ही चिकित्सा जगत से जुड़े हैं। मरीज और डॉक्टर दोनों ही एक दूसरे की भावनाओं की कदर करें। वर्तमान दौर अत्यंत कठिन है , इसलिए हर पल सजगता बरतें और योग्य चिकित्सक से अवश्य परामर्श लें इससे जीवन सुखमय रहेगा। 

आंचलिक अग्रवाल महासभा के महामंत्री महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर भगवान है मां तो सिर्फ जन्म देती है और डॉक्टर जीवन देते हैं । इस कोरोना काल में डॉक्टर 24 घंटं जनता की सेवा की और पॉजिटिव मरीजों की जीवन की रक्षा की है । इनके इस अवदान को भुलाया नहीं जा सकता। 

डॉ. सिदार ने कहा कि मरीज की सेवा मे चिकित्सक पूरी तरह से समर्पित रहते हैं। इसलिए मरीजों को चाहिए कि-वे अपने चिकित्सक पर विश्वास रखें। क्योंकि कोई भी चिकित्सक नहीं चाहते की मरीज का अहित हो, इसलिए सामंजस्य पूर्ण व्यवहार बनाए रखें। पूर्व बीएमओ और मनसा के डारेक्टर डॉक्टर जे एन शुक्ला ने कहा कि - शासकीय सेवा से जुड़े डॉक्टर अभी भी सीमित संसाधनों के बाद भी अपने कर्तव्य को ईमानदारी के साथ पूरा कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में महेंद्र केजरीवाल और राजेश केजरीवाल का सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news