रायगढ़

गार्डन, पार्क, रेस्टोरेंट व चौपाटी पर पुलिस महिला रक्षा टीम की नजर
01-Jul-2021 7:04 PM
गार्डन, पार्क, रेस्टोरेंट व चौपाटी पर पुलिस महिला रक्षा टीम की नजर

बिना मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं वालों को फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जुलाई।
शहर में थानों की पेट्रोलिंग के अलावा रायगढ़ पुलिस की महिला रक्षा टीम के कुछ स्टाफ सादी वर्दी में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं से होने वाली छेडख़ानी जैसी घटनाओं पर नजर रखकर कार्रवाई करते हैं। पिछले कुछ दिनों से गार्डन, पार्क, रेस्टोरेंट और सडक़ किनारे चाय नाश्ता, चाट गुपचुप ठेलों में भीड़ बढऩे से रक्षा टीम के सदस्य दुकान संचालक को सोशल डिस्टेसिंग के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन कराने की हिदायत दी जा रही है।

29 जून को महिला रक्षा टीम प्रभारी मंजू मिश्रा, रक्षा टीम स्टाफ के साथ शहर के इंदिरानगर, चांदमारी, सर्किट हाऊस, बोइर दादर, चक्रधरनगर, रेल्वे स्टेशन, कबीर चौंक की ओर प्रतिदिन की भांति पेट्रोलिंग किया जा रहा था। इस दौरान मास्क नहीं लगाकर घूम रहे युवक-युवतियों को मास्क लगाने को कहते हुए आगे जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी दी गई तथा शहीद चौक पर ठेलों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन न होते देख दुकान के संचालक को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने की हिदायत दी गई है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news