रायगढ़

नेचरोपैथी के जरिए सेवा देना लक्ष्य-रेणुका डॉक्टर्स डे पर रायगढ़ की बेटी का सम्मान
02-Jul-2021 6:29 PM
नेचरोपैथी के जरिए सेवा देना लक्ष्य-रेणुका डॉक्टर्स डे पर रायगढ़ की बेटी का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 जुलाई।
डॉक्टर्स डे पर रायगढ़ की बेटी रेणुका शर्मा का समाजसेवी संस्थाओं ने सम्मान करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
 नेचरोपैथी डॉक्टर रेणुका शर्मा ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के बैरागढ़ स्थित संत हृदयराम मेडिकल कालेज एवं योगिक साइंस मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की डिग्री लेकर आई है। वर्तमान में आरएल हास्पीटल एवं वूमन वल्र्ड में अपनी सेवा दे रही हैं। रेणुका ने बताया कि कोरोनो की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से कई जानें गई। परिस्थितियां भले ही कठिन थी लेकिन हमें उम्मीद थी कि हमारी लगन और मेहनत के आगे कोरोना बहुत ज्यादा हावी नहीं हो पाएगा। लोगों की जान बचाना ही हमारा पेशा है, हमें ईश्वर से इसलिए बनाया है। मुझे गर्व है कि मंै लोगों की जान बचाने, उन्हें नई जिंदगी देने के पेशे से हूं।

डॉक्टर्स डे पर जिले की पहली नेचरोपैथी डॉक्टर रेणुका शर्मा का सम्मान लायंस क्लब की पूर्व अध्यक्ष लता अग्रवाल, हर्ष न्यूज चैनल की डायरेक्टर डॉली मित्तल, वूमन वल्र्ड की डायरेक्टर बबीता शर्मा, योगा थैरेपिस्ट ज्योति साहू ने करते हुए रेणुका को डॉक्टर्स डे की बधाई दी।

सम्मानित होने के बाद डॉ. रेणुका का कहना है कि नेचरोपैथी के जरिए वे लोगों के स्वास्थ्य पर काम करके अपनी सेवाएं देना चाहती हैं। चूंकि वर्तमान में भारी प्रदूषण व आपाधापी व कोरोनाकाल में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता नही होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और इसके लिए नेचरोपैथी से इलाज सबसे बेहतरीन तरीका है। वे चाहती हैं कि जल्द से जल्द इन सुविधाओं को एक चिकित्सा केन्द्र रायगढ़ जिले में खुले और वे अपनी टीम के साथ जनता की सेवा कर सके।

डॉ. रेणुका शर्मा की माता बबीता शर्मा जो कि वूमन वल्र्ड की डायरेक्टर भी हैं, ने बताया कि उनकी बेटी रेणुका कविताएं लिखने का भी शौक रखती हंै। इसका श्रेय वह अपने पिता वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा को देती है। साथ ही रेणुका ने माता के जैसे निस्वार्थ सेवा करने को अपना लक्ष्य बना लिया है एवं रेणुका के आइडल डॉ. विक्रम पाय है, जो कि आयुष मेडिकल ऑफिसर एम्स रायपुर में है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news