रायगढ़

महंगाई भत्ता की मांग, कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
02-Jul-2021 6:31 PM
महंगाई भत्ता की मांग, कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

रायगढ़, 2 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर महंगाई भत्ता की एक सूत्रीय मांग को लेकर भोजन अवकाश में कलेक्ट्रेट गेट रायगढ़ में प्रदर्शन किया गया।

कर्मचारियों द्वारा केंद्र सरकार के समतुल्य महंगाई भत्ता की मांग एवं महंगाई भत्ता के लंबित 4 किस्तों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई। प्रदर्शन स्थल पर संतोष पांडे, शेख कलीमुल्लाह, गोपाल नायक, गोविंद प्रधान, डिकाराम शेष, डॉ. माधुरी त्रिपाठी, विष्णु यादव, रवि गुप्ता ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जुलाई 2019,जनवरी 2020, जुलाई 2020 ,जनवरी 2021 का महंगाई भत्ता लंबित है, इससे कर्मचारियों को हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है। राज्य सरकार केंद्र सरकार से 5 फीसदी कम महंगाई भत्ता दे रही है इससे कर्मचारियों की क्रय शक्ति में कमी आ रही है। आगे कहा कि प्रदेश के कर्मचारी छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 

कर्मचारियों- अधिकारियों के कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता के कारण छत्तीसगढ़ राज्य को कई राष्ट्रीय अवार्ड मिले हैं। बावजूद इसके महंगाई भत्ता के लिए प्रदर्शन करना दुर्भाग्यपूर्ण है। शासन को इस पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही महंगाई भत्ते की लंबित किस्तों के लिए आदेश जारी करना चाहिए. यदि शासन हमारी इस न्याय संगत मांग को भी नहीं मानती है तो हमें आगे लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए। सभा समाप्ति के पश्चात मनोज गुप्ता गुप्ता डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news