रायगढ़

अंगे्रजी माध्यम स्कूल में शिक्षक के लिए महेन्द्र सिंह धोनी का आवेदन
03-Jul-2021 6:33 PM
अंगे्रजी माध्यम स्कूल में शिक्षक के लिए महेन्द्र सिंह धोनी का आवेदन

नहीं पहुंचे इंटरव्यू में, मामला थाने तक पहुंचा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जुलाई।
प्रदेश में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगवाए गए ऑनलाइन आवेदन में महेन्द्र सिंह धोनी नाम के अभ्यर्थी का आवेदन आया है, वहीं पिता के नाम में सचिन तेंदुलकर लिखा हुआ है। कटऑफ के आधार पर उसका नाम उम्मीदवारों की सूची में सबसे ऊपर है। इंटरव्यू देने के लिए शुक्रवार को जब उक्त अभ्यर्थी नहीं पहुंचा तो मामला थाने पहुंचा।

दरअसल आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए बुलाए गए आवेदन में एक अभ्यर्थी का नाम महेंद्र सिंह धोनी है। उसने अपने पिता के नाम में सचिन तेंदुलकर लिखा हुआ है। आवेदन में यह बताया गया है कि अभ्यर्थी 98 प्रतिशत अंकों के साथ छत्रपति वीर शिवाजी टेक्निकल यूनिवर्सिटी दुर्ग से ग्रेजुएट है। उसे रायपुर निवासी बताया गया है।  

इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने रायगढ़ के जिला शिक्षाधिकारी आरपी आदित्य से बात की तो उन्होंने बताया कि चूंकि आवेदन आया है, इसलिए कट ऑफ के हिसाब से उसका नाम सूची में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि नाम अजीब जरूर है, लेकिन चूंकि आवेदन आया है इसलिए नाम के आधार पर आवेदन खारिज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कोई शरारतपूर्ण ढंग से आवेदन किया हो, लेकिन इसका बाकायदा डिटेल निकाला जाएगा और अभ्यर्थी का डिटेल्स गलत पाए जाने पर नोटिस भी जारी किया जाएगा। मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाने में भी की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news