रायगढ़

मंगलवार से थम जाएंगे सैकड़ों टे्रलरों व भारी वाहनों के पहिए
05-Jul-2021 7:01 PM
मंगलवार से थम जाएंगे सैकड़ों टे्रलरों व भारी वाहनों के पहिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जुलाई।
मार्च माह से ट्रांसपोर्टरों और ट्रेलर वाहन मालिकों के बीच चल रहा भाड़ा का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां मार्च में आपसी समझौते में 1 अप्रैल से भाड़ा तय हो गया था, वहीं डीजल का 2 रूपए रेट बढऩे पर डीजल एस्केलेशन ट्रांसपोर्टरों द्वारा वाहन मालिक को देने का वादा किया गया था, परंतु आज लगभग 10 रूपए डीजल के रेट बढऩे पर भी उनके द्वारा किसी भी प्रकार का डीजल एस्केलेशन वाहन मालिकों को नहीं दिए जाने पर उन्होंने प्रशासन को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें डीजल एस्केलेशन, भाडा नही बढ़ाने का हवाला देते हुए मंगलवार से जिले के सभी भारी वाहनों को खड़ा करके काम ठप्प करने की चेतावनी दी गई है।

ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि 23 जून को प्रशासन के समक्ष त्रिपक्षीय वार्ता में जिसमें की जिला प्रशासन ट्रेलर वाहन मालिक एवं ट्रांसपोर्टर के द्वारा एक बैठक आहूत हुई थी, उसमें दोनों पक्षों की आपके समक्ष सहमति बनी थी कि 16 जून से डीजल एक्सलेशन एवं कुछ अन्य और विषय थे जिनमें की दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी होकर आपके पास इसका एक लिखित प्रपत्र 1 दिन बाद आपके समक्ष देना था जिसमें कि दोनों पक्षों के हस्ताक्षर सम्मिलित थे। 

परंतु हमने बैठक में हुए वादे के अनुसार सभी वह प्रयत्न किए जो कि हमें करना चाहिए था उसके बाद भी ट्रांसपोर्टरों द्वारा उस प्रपत्र पर केवल 2 लोगों के सिवा किसी ने हस्ताक्षर नहीं किए और प्रशासन के समक्ष हुई बातों को दरकिनार कर दिया। जिसके कारण अब  ट्रेलर मालिक संघ मंगलवार से अपने वाहनों को खड़े करके काम ठप्प करने का निर्णय लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news