रायगढ़

पालिका अध्यक्ष के हाथों वजन त्यौहार का शुभारंभ
07-Jul-2021 9:05 PM
पालिका अध्यक्ष के हाथों  वजन त्यौहार का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरसिया, 7 जुलाई। कुपोषण से सुपोषण छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान का 7 जुलाई को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा  के मुख्य आतिथ्य में वार्ड नंबर 14 में वजन त्यौहार कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम गिरीश रामटेके  एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी  खरसिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पार्षद प्रतिनिधियों, तथा गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर का आकलन के लिए 7 जुलाई से 16 जुलाई तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है जिसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मशीन बच्चों का  वजन लिया जाएगा। इसके तहत खरसिया के वार्ड क्रमांक 14 में 7 जुलाई को कार्यक्रम किया गया जिसमें खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों में पोषण स्तर का आकलन के साथ साथ उनको सुपोषण की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण होगा। कार्यक्रम को खरसिया के अनुभवी अधिकारी गिरीश रामटेके ने भी संबोधित किया और कहा कि वजन त्यौहार में जनप्रतिनिधियों और समुदाय की सक्रिय सहभागिता भी ली जाएगी। बच्चों में कुपोषण का पता लगाने के साथ-साथ किशोरियों का बी एम आई भी पता लगाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया का स्तर पर लाकर नियंत्रण में मदद मिलेगी। खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने भी इस अवसर पर बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं वजन त्यौहार की सफलता की कामना की। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर बच्चों के कुपोषण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की सराहना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news