रायगढ़

वाहनों पर चालानी कार्रवाई का विरोध
08-Jul-2021 5:52 PM
वाहनों पर चालानी कार्रवाई का विरोध

कारोबारियों ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन, चर्चा के बाद मानें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जुलाई।
शहर के व्यापारियों ने आज अपना दुकान बंद कर सडक़ पर उतरकर ट्रैफिक विभाग के द्वारा दुकान में आने वाले ग्राहकों के वाहनों पर चालानी कार्रवाई किये जाने का विरोध जताते हुए सुभाष चौक में प्रदर्शन किया गया। 

दुकान संचालकों का कहना था कि जब तक ट्रैफिक विभाग के द्वारा इस तरह की कार्रवाई बंद नहीं की जाती, तब तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा। चूंकि इस तरह की चालानी कार्रवाई के भय से ग्राहक अब दुकान आने से परहेज करने लगे हैं। जिससे दुकान संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।  

इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार विक्रम राठौर, ट्रैफिक डीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल एवं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से चर्चा उपरांत प्रदर्शन समाप्त करवाया गया। शहर में बढ़ती यातायात की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक विभाग के द्वारा इन दिनों शहर के सुभाष चौक मार्ग पर सडक़ किनारे वाहन खड़े करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई का विरोध करते हुए आज व्यापारी संघ सडक़ पर उतरकर सुभाष चौक में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 

प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों का कहना था कि शहर की सडक़ंे पहले से ही संकरी हैं, उपर से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम के द्वारा शहर के अंदर सडक़ के बीचों बीच डिवाईडर लगा दिया गया है। जिससे सडक़ और छोटी हो चुकी है। इस दौरान दुकान में ग्राहक आने पर वे अपना वाहन दुकान के बाहर खड़ी करते हैं। जिसके बाद टै्रफिक विभाग के द्वारा तत्काल उन वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर दी जाती है। जिसके कारण अब ग्राहक दुकान आने से परहेज करने लगे हंै और उनका व्यापार में नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारी संघ ट्रैफिक विभाग की इसी कार्रवाई का विरोध करते हुए आज अपना दुकान बंद कर सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है। 

प्रदर्शन के दौरान शहर में अघोषित चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई और सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार देखी गई। इस मामले की सूचना मिलते ही तहसीलदार विक्रम राठौर, ट्रैफिक डीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल एवं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से चर्चा उपरांत प्रदर्शन समाप्त करवाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news