रायगढ़

2 किसानों से 8 लाख की ठगी, बैंक का चपरासी गिरफ्तार
08-Jul-2021 6:05 PM
2 किसानों से 8 लाख की ठगी, बैंक का चपरासी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जुलाई।
रायगढ़ के एक किसान के एटीएम गायब कर उससे लाखों रुपये निकलने वाले आरोपी को अंतत: दो दिन के अंदर गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है। पुलिस ने उसके पास से नकद पैसे और एटीएम भी बरामद कर लिया है।

तीन दिन पूर्व पुलिस चौकी जूटमिल अन्तर्गत में तरकेला निवासी हीरालाल चौधरी (उम्र 66 वर्ष) द्वारा एटीएम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर 5,45,510 रूपये निकाले जाने तथा ग्राम ननसिया, जूटमिल निवासी अश्वनी कुमार पटेल (उम्र 61 वर्ष) द्वारा एटीएम से अज्ञात 2,50,000 रूपये व्यक्ति द्वारा निकाल लिये जाने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । दोनों ही प्रार्थी के छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा रायगढ छ.ग. (अपेक्स बैंक) में खाता है। अपेक्स बैंक से जारी किया हुआ पास बुक मिला है । खाता में खरीफ फसल धान की विक्रय की राशि प्रत्येक वर्ष जमा होता है।  

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि रूपये आहरण का कोई भी मैसेज मोबाईल पर नहीं आया है और न ही किसी प्रकार का कोई ओटीपी आया था। शंका है कि छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा रायगढ छ.ग. (अपेक्स बैंक) के शाखा प्रबंधक एवं संबंधित पदाधिकारी कर्मचारी एवं सेवा सहकारी तरकेला के प्रबंधक एवं संबंधित कर्मचारी की मिलीभगत से किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा इनके नाम से जारी एटीएम कार्ड से कुल 7,95,510 रूपये का आहरण कर गबन किया गया है। आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली (चौकी जूटमिल) में धारा 420,34 भादवि’ का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रभारी चौकी जूटमिल उपनिरीक्षक आरएस नेताम द्वारा घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को देते हुए उनके दिशा निर्देशन पर हमराह आरक्षक प्रकाश नारायण गिरी एवं ओशनिक विश्वाल के साथ अपेक्स बैंक एवं सेवा सहकारी तरकेला के प्रबंधक एवं कर्मचारियों से कड़ी पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर जांच में जुटे प्रथम दृष्टिया सेवा सहकारी तरकेला के भृत्य धनीराम पटेल निवासी तरकेला  की भूमिका संदिग्ध लगने पर उसे हिकम्मत अमली से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि वर्ष 2009 से संविदा बतौर सेवा सहकारी तरकेला में भृत्य का काम कर रहा है। बैंक द्वारा खाताधारकों को एटीएम वितरण करने  रजिस्टर में उनके नाम दर्ज कर एटीएम को एक्टिवेट कराने का काम करना जानता था। 

दोनों प्रार्थी के एटीएम को धनीराम अपने पास रखकर पैसा निकालना शुरू किया जब इसे आभास हुआ कि रूपये निकालने पर प्रार्थीगण के मोबाइल पर मैसेज नहीं जा रहा है तो पिछले दो साल से अलग-अलग एटीएम से कुल 7,95,510 रूपये निकालकर घर में छिपा रखा था। जूटमिल पुलिस आरोपी से नकदी 7,95,510 रूपये तथा वारदात में प्रयुक्त मोटर सायकल  एक गमछा (जिससे मुंह छिपाया करता था) को बरामद किया गया है। आरोपी धनीराम पटेल 42 वर्ष निवासी तरकेला चौकी जूटमिल थाना कोतवाली द्वारा अकेले ही घटना को अंजाम देना तथा किसी और की अपराध में संलिप्तता से इंकार किया गया है, आरोपी को रिमांड पर भेजा जा रहा है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news