बस्तर

पीएम केयर के माध्यम से आया हुआ है लाखों की वेंटिलेटर मशीन, मेकाज में बना हुआ है शोपीस
10-Jul-2021 8:21 AM
पीएम केयर के माध्यम से आया हुआ है लाखों की वेंटिलेटर मशीन, मेकाज में बना हुआ है शोपीस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जुलाई ।
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में विगत 2 माह पहले पीएम केयर की ओर से 28  नया वेंटिलेटर मशीन को मंगवाया गया था , जिसमें खराबी होने के कारण आज तक संचालित नहीं  सकी और लाखों की मशीन पूरी तरह से शोपीस बनकर रह गया।

मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में विगत 2 माह पहले पीएम केयर की ओर से 28 नया वेंटिलेटर मशीन को मंगवाया गया था, यह मशीन पूरी तरह से मेमोरी कार्ड के माध्यम से संचालित करने के साथ ही इस उपयोग के दौरान चार्ज में रखने की बात कही गई थी, लेकिन यह मशीन पूरी तरह से शोपीस बनकर रह गया है, इसे संचालित करने वाले इंजीनियरों द्वारा कुछ सामान दिल्ली से लाने की बात कहकर गए, जो अभी तक नहीं आने के कारण मशीनों को शुरू नहीं किया जा सका है। इन वेंटिलेटर को एक कमरे में रख दिया गया है। जिसे चालू होने का इंतजार किया जा रहा है। 

बैंगलुरू से आये इंजीनियरों ने बताया कि 28 नग आये वेंटिलेटर पीएम केयर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है, एक मशीन की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये बताई गई है, इस मशीन में 8 जीबी का मेमोरी कार्ड भी लगाया जाएगा, जिससे कि इसे चालू किया जाएगा। जिन मशीनों को लाया गया था उन मशीनों में कुछ के उपकरण सही नही थे, तो कुछ चालू नही हो रहे थे, जिसकी सूचना अधिकारियों को दिया गया है, मशीनों का सही रूप से शुरू नही होने के बाद जब मशीनों को बारीकी से जांच किया गया तो कुछ पार्ट्स खराब थे, जिसे नया मंगवाने के लिए दिल्ली में ऑडर भी किया गया है, लेकिन सामान नही आने के कारण इसे शुरू नही किया जा सका है।

इस मामले मे डॉ. नवीन दुल्हानी ष्श1द्बस्र -19 नोडल अधिकारी मेडिकल कॉलेज डिमरापाल ने बताया कि पीएम केयर से हमें डेढ़ दो माह पहले एकवा की 28 वेंटीलेटर मशीन प्राप्त हुई थी। मशीनें स्टॉक हुई थी। जिसमें पार्ट्स व सेंसर की खराबी थी जिसे इंजीनियर द्वारा दो दिन पहले सुधार लिया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news