रायगढ़

मोबाइल लूटपाट करने वाले व खरीददार गिरफ्तार
11-Jul-2021 7:50 AM
मोबाइल लूटपाट करने वाले व खरीददार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जुलाई।
भूपदेवपुर पुलिस ने 28 जून को ग्रामीण से मोबाइल व नगदी लूटपाट के आरोपी व लूट की सम्पत्ति के खरीददार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। मोबाइल लूट कारित करने वाला युवक अपने दो साथियों के साथ लूटपाट करना बताया है। उसके दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है ।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 28 जून की दोपहर ग्राम कुशवाबहरी थाना भूपदेवपुर में रहने वाला गोरेश्वर साहू पिता अनंत राम साहू उम्र 52 वर्ष तेल लेने रायगढ अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर  में गया था। गोरेश्वर साहू रायगढ से एक टीपा तेल लेकर वापस घर जा रहा था जिसे शाम करीब 4.50 बजे ग्राम केराझर लक्की ढाबा के आगे मेन रोड पर एक मोटर सायकल में सवार तीन लडके (उम्र करीबन 20-25 साल) पीछे से सामने आकर हार्न देने लगे तो गोरेश्वर साहू अपने मोटर सायकल को धीरे किया। इतने में एक लडक़ा मोटर सायकल को पीछे से लात मारकर गोरेश्वर साहू को गाड़ी सहित गिरा दिया। उसके बाद मोटर सायकल के पीछे बैठे दोनो लडके मोटर सायकल से उतरे और बांस के डण्डा से गोरेश्वर साहू को मारने लगे और उसके जेब में रखे 5,000 रूपये, एक मोबाइल और गाड़ी का आरसी बुक, बीमा, पेन कार्ड, आधार कार्ड को लूटकर भाग गए। लूट की रिपोर्ट पर थाना भूपदेवपुर में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा तथा एसडीओपी खरसिया पीतांबर पटेल के दिशा निर्देशन पर भूपदेवपुर पुलिस सायबर सेल की मदद से आरोपियों की पतासाजी करते हुए संदेही विक्की चौधरी एवं अजय वैष्णव तक पहुंची। दोनों को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर संदेही अजय वैष्णव अपने अन्य दो साथियों के साथ मोबाइल व नगदी लूट करना स्वीकार किया एवं लूट की मोबाइल को विक्की चौधरी को बेचना बताया। आरोपी विक्की चौधरी लूट की मशरूका एक श्रपव मोबाइल कीमती 1500 जप्त को खरीदना स्वीकार किया है, जिससे प्रकरण में धारा 411 जोड़ी गई। आरोपी विक्की से लूट की मोबाईल तथा आरोपी अजय वैष्णव से नगदी 500 रूपये बरामद किया गया है। दोनों आरोपी  अजय कुमार वैष्णव निवासी कबीर चौके सामने झोपडीपारा चौकी जूटमिल, विक्की चौधरी जूटमिल के सामने गली वार्ड क्रमांक 13 चौकी जूटमिल थाना कोतवाली जिला रायगढ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य दो आरोपियों की भूपदेवपुर सरगर्मी से तलाश कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news