रायगढ़

ट्रक में लोड 25 टन अवैध कबाड़ जब्त, आरोपी गिरफ्तार
11-Jul-2021 7:04 PM
ट्रक में लोड 25 टन अवैध कबाड़ जब्त, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जुलाई।
नए एसपी अभिषेक मीणा के आने के बाद जिले में अवैध कबाड़ पर लगातार सभी थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा पिछले 3 दिनों से क्षेत्र में चल रहे अवैध कबाड़ के परिवहन पर धरपकड़ भी कार्रवाई जारी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा 7 जुलाई को पिकअप क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 0324 से करीब 3 टन कबाड़, 08 जुलाई को पिकअप क्रमांक सीजी 13 एल 3273 से करीब 2 टन कबाड और शनिवार को अवैध कबाड़ परिवहन पर कार्रवाई की गई है। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से कोरबा से ट्रक में लोड होकर अवैध कबाड़ पूंजीपथरा परिवहन किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ को कार्यवाही के लिए पूंजीपथरा के तमनार चौक पर तथा घरघोड़ा छाल रोड में नाकेबंदी का पाइंट दिए। तमनार चौक पर पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा सीजी 12 एस 3629 को रोके जिसमें करीब 25 टन कबाड़ कीमती 4,88,256 रुपए लोड था।

वाहन का चालक विनय मिश्रा  उम्र 40 वर्ष निवासी मुड़ापार पुलिस चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा कबाड़ को रायगढ़ पूंजीपथरा के किसी प्लांट में बेचने लेकर आना बताया है। ट्रक में लोड कबाड़ के संबंध में चालक विनय मिश्रा द्वारा कोई कागजात उपलब्ध नहीं होना बताया।

जिस पर चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आरोपी विनय मिश्रा पर धारा 41(1़4) 379 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news