रायगढ़

200 लीटर महुआ शराब जब्त, दो बंदी
11-Jul-2021 7:04 PM
200 लीटर महुआ शराब जब्त, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जुलाई।
जिले के छाल क्षेत्र में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ थाना प्रभारी विवेक पाटले ने अपनी टीम के साथ बड़ा अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान शनिवार को बरभोना के नदी किनारे छापा मारकर 200 लीटर महुआ शराब जब्त की है। 

बताया जाता है कि ये शराब इसी ग्राम के यशवंत डनसेना, हिराधर डनसेना ने तिरपाल लगाकर नदी किनारे छुपा कर रखी थी। छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले के अनुसार दोनो ंआरोपियों के खिलाफ 34(2)59 आबकारी एक्ट करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देशों को अमल में लाते हुए थाना प्रभारी विवेक पाटले ने अपने क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों की जानकारी देने मुखबिरों तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को निर्देशित किया, जिनके द्वारा बरभौना जंगल नदी किनारे कुछ लोग शराब बनाकर स्टाक में रखना एवं आसपास क्षेत्र में बिक्री करने की जानकारी दिया गया। सूचना पर पिछले दो दिनों से टीआई विवेक पाटले हमराह स्टाफ के साथ जंगल के आसपास रहकर निगाह रख रहे थे तथा सादी वर्दी में स्टाफ को जंगल में आरोपियों पर निगाह रखने नियुक्त कर मौके की तलाश पर थे। स्टाफ द्वारा आज भोर में आरोपियों के जंगल भीतर मौजूद होने का संकेत देने पर छाल प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर दबिश दिये। जंगल भीतर कुरकुट नदी राजाघाट के पास कुछ दूरी पर पुलिस दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपी यशवंत डनसेना बरभौना थाना छाल के पास से 200 लीटर क्षमता वाली पुरानी उपयोगी पानी का टंकी में भरी हुई लगभग 190 लीटर, कीमती रुपए 19,000- का जप्त किया गया। वहीं पास ही आरोपी के भाई हीराधर डनसेना बरभौना नीचे कलार पारा के पास से कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती 1000- का जब्त किया गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news