बस्तर

संसदीय सचिव ने किया छात्राओं को सायकिल व पाठ्य-पुस्तकों का वितरण
11-Jul-2021 9:44 PM
संसदीय सचिव ने किया छात्राओं को सायकिल व पाठ्य-पुस्तकों का वितरण

जगदलपुर, 11 जुलाई। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोडागुडा के हाई स्कूल में मुख्यमंत्री सरस्वती साईकिल वितरण योजना के तहत 22 छात्राओं को साइकिल वितरण किया इसी तरह ग्राम पंचायत बिलोरी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 26 छात्राओं को साइकिल वितरण किया तथा दोनों ही स्कूल में सरकार द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया।

इस अवसर पर उन्होंने छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक और ऊंची सोच ही व्यक्ति को बड़ा बनाती है। आप बच्चे भी इन सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएं। हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम राज्य में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए तथा शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव के लिए कृत संकल्पित हैं। आप सभी बच्चे बड़ा लक्ष्य लेकर चलें और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करें। हमारी सरकार नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए थिंक प्रोगाम लेकर आ रही है। इस संबंध में उन्होंने छात्र छात्राओं से संवाद किया।

 इस अवसर पर नगर निगम के मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सरपंच पोडागुडा सुभद्रा बघेल, रामदास बघेल, तुलाराम बघेल,पंच जगरनाथ, पंच मोसूराम, सरपंच ग्राम पंचायत बिलोरी उमन बघेल, बीरलेख बघेल, जसमिन कांत, टी पी नायडू, खंड शिक्षा अधिकारी  भारद्वाज, बीआरसी गरुड़ मिश्रा, सीएससी उत्तम कुंडु प्राचार्य बिलोरी आरडी तिवारी, भारती ठाकुर सहित शाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news