बस्तर

संसदीय सचिव शामिल हुए सीड बॉल बुआई कार्यक्रम में
11-Jul-2021 9:58 PM
संसदीय सचिव शामिल हुए सीड बॉल बुआई कार्यक्रम में

जगदलपुर, 11 जुलाई। वन एवं वनेत्तर क्षेत्रों में फलदार प्रजातियों एवं सीड बॉल का बुआई कार्यक्रम के अंतर्गत बस्तर वन मण्डल जगदलपुर के माचकोट परिक्षेत्र के वन प्रबंधन समिति पुसपाल के कक्ष के एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में में सीड बॉल रोपण एवं फलदार बीज छिड़काव किया गया। इस कार्यक्रम में संसदीय संसदीय सचिव रेखचंद जैन, जिला वन समिति के सभापति धरमु मण्डावी, जनपद संदस्य संतोषी सेठिया मण्डलाधिकारी बस्तर सुश्री स्टायलो मण्डावी, तथा उप वन मण्डलाधिकारी जगदलपुर सुषमा जे. नेताम, सहित जनप्रतिनिधि और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

वन मण्डलाधिकारी बस्तर स्टायलो मण्डावी ने बताया कि सभी परिक्षेत्रों में एक लाख एवं वनेत्तर क्षेत्रों में 1500 कि.ग्रा. फलदार बीजों का छिड़काव किया गया है। पुसपाल समिति के कक्ष क्रमांक/आर.एफ./1192 कुल रकबा 1.000 हेक्टेयर में जामुन, आम, अर्जुन. चार के सीड बॉल का रोपण एवं करंज, बेहडा, बेल, चार इत्यादि के बीज का छिड़काव किया गया है। इसी तरह बस्तर वन मण्डल जगदलपुर के अन्य परिक्षेत्रों में भी उक्त कार्यक्रम जनप्रतिनिधि, समिति सदस्य एवं क्षेत्रीय अधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news