रायगढ़

लॉकडॉउन में दुकान खोलने वालों पर जुर्माना
12-Jul-2021 6:06 PM
लॉकडॉउन में दुकान खोलने वालों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई।
लॉकडॉउन में दुकान खोलने वालों पर जुर्माना लगाया गया है। जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस महामारी संक्रमण को देखते हुए बीते दिनों सप्ताह में मात्र 6 दिन दुकान खोलने की अनुमति दी थी। रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोडक़र पूर्णता लॉक डाउन का भी आदेश दिया था। 

घरघोड़ा के कुछ व्यापारी जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए रविवार को भी अपनी दुकानें रोजाना की भांति खोल रहे थे,जिसकी शिकायत घरघोड़ा पुलिस को लगातार मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह की अगुवाई में कई टीम बनाकर शहर के सभी तरफ खुली दुकानों पर चालानी कार्यवाही की गई। करीब दर्जन से अधिक दुकानों पर 500 से 5000 तक का चालान काटा गया और साथ ही जिला प्रशासन की गाइडलाइंस को फॉलो करने का हिदायत दी गई। इसके बावजूद भी व्यापारी बंधु नहीं मानेंगे तो उनकी दुकानों को सील करने की कार्रवाई भी प्रशासन कर सकती है। रविवार को हुई कार्रवाई से रायगढ़ के व्यापारियों में हडक़ंप मच गया। जैसे ही कार्रवाई की खबर शहर में फैली लोग स्वयं अपनी दुकानें बंद करने लगे। इस विषय में घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि रविवार को लॉकडाउन का आदेश जिला प्रशासन पहले ही जारी कर चुका है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छोडक़र बाकी सभी प्रकार की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। जिला प्रशासन की इस आदेश का कई व्यापारी पालन नहीं कर रहे थे,जिन पर चलानी कार्रवाई की गई है और यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news