रायगढ़

लैलूंगा में गांजा व पुसौर, सरिया, कनकबीरा में पकड़ी गई देशी व महुआ शराब
12-Jul-2021 6:08 PM
लैलूंगा में गांजा व पुसौर, सरिया, कनकबीरा में पकड़ी गई देशी व महुआ शराब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर 10 जुलाई को थाना सारंगढ़ व छाल में तीन प्रकरणों में 560 लीटर, 190 व 10 लीटर महुआ शराब कुल 760 लीटर महुआ शराब जब्त की गई थी। इसके अलवा कल देर शाम तक की गई कार्रवाई में थाना लैलूंगा अन्तर्गत मादक पदार्थ गांजा की जप्ती व थाना पुसौर, सरिया एवं चौकी कनकबीरा में अवैध महुआ शराब की जब्ती पर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अजमानतीय प्रकरण बनाया गया था।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा पुलिस द्वारा  10 जुलाई को मुखबीर सूचना पर ग्राम पोकडेगा में आरोपी गनपत यादव ग्राम पोकडेगा को पोकडेगा बस्ती के पास थैला में प्लास्टिक पैकेट में गांजा लेकर आते हुए पकड़े। आरोपी के पास से करीब 01 किलो गांजा कीमती 8,000 का बरामद हुआ है। 

सरिया पुलिस द्वारा ग्राम बडे नावापारा की ओर से एक व्यक्ति अवैध बिक्री के लिये महुआ शराब लेकर आने की सूचना पर आरोपी ग्राम खैरगढी स्कूल के सामने रोड के पास नाकाबंदी कर पकड़े। आरोपी अपना नाम अमीर लाल सारथी छेवारपाली थाना सरिया बताया, जिसके मोटर सायकल हीरो होंडा स्पेल्डर ऊपर रखें बोरी अंदर प्लास्टिक पन्नी में 25 लीटर  महुआ शराब कीमती 5000 रूपये का पाया गया, आरोपी महुआ शराब अवैध बिक्री के लिए लाना स्वीकार किया है, जिसकी जप्ती सरिया पुलिस द्वारा की गई है।

इसी तरह चौकी प्रभारी कनकबीरा टीम द्वारा पाकरडीह के जितेन्द्र यादव को गांव के सामुदायिक भवन चौक के पास शराब बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार करने की सूचना पर गवाहों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। आरोपी के पास से दो 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरा जुमला 10 लीटर महुआ शराब कीमती 1000 का जप्त किया गया है। आरोपी जितेन्द्र यादव पाकरडीह चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ पर थाना सारंगढ़, चौकी कनकबीरा में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं पुसौर पुलिस द्वारा 10 जुलाई को ग्राम टपरदा की ओर से एक व्यक्ति को स्कुटी में अवैध शराब परिवहन करते हुए तेतला स्कुल मोड के पास पकड़ा। 

आरोपी अपना नाम धनसाय चौहान कठली का बताया, जिसके पास से कुल 30 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 तथा स्कुटी की जप्ती की गई है। पुसौर पुलिस द्वारा एक अन्य कार्रवाई में आरोपी राजकुमार साव औरदा के घर जाकर रेड कियागया। 

पुसौर पुलिस को सूचना मिली थी कि राजकुमार साव घर पर अवैध रूप से शराब बिक्री करता है। आरोपी के कब्जे से पुलिस द्वारा 24 पाव देशी मंदिरा, 07 पाव देशी मंदिरा मसाला तथा 15 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है। आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news