रायगढ़

गुम बालिका जशपुर से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
13-Jul-2021 4:56 PM
गुम बालिका जशपुर से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 13 जुलाई। पुसौर पुलिस ने गुम बालिका को पत्थलगांव, जशपुर से बरामद कर लाया गया है।
पुलिस के अनुसार बालिका के पिता 11 जुलाई को थाना आकर थाना प्रभारी को बताया कि 8 जुलाई को सुबह बालिका घर से स्कूल जाने के नाम से निकली थी और शाम तक वापस नहीं आई, जिसे गांव में खोजबीन करने के बाद अपने रिश्तेदारों में अपने स्तर पर पतासाजी किये नहीं मिलने पर थाना आए। थाना प्रभारी पुसौर मामले को गंभीरता से लेते तत्काल सायबर सेल से संपर्क कर बालिका एवं संदेही के मोबाइल की जानकारी लेकर टीम पत्थलगांव, जशपुर रवाना किया। पुसौर पुलिस को बालिका घरजिंयाबथान, पत्थलगांव में संदेही युवक सुखनाथ नागवंशी (25) साल के कब्जे में मिली जिसे दस्तयाब कर थाना लाया गया। बालिका के कथन, मुलाहिजा पश्चात आरोपी सुखनाथ नागवंशी घरजिंयाबथान, पत्थलगांव को  गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा रायगढ़ जिले में एक तरफ अवैध शराब, कबाड़, जुआ सट्टा पर प्रतिबंध लगाने थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित कर प्रभावी कार्रवाई के लिये अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने गुम बच्चों के परिजनों के चेहरे में मुस्कान लाने गुम नाबालिगों की खोज के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

विशेष अभियान में 5 जुलाई से अब तक थाना सारंगढ़ द्वारा 5 तथा कोसीर, घरघोड़ा और कोतवाली द्वारा 2-2 एवं पुसौर, कोतरारोड़, खरसिया, तमनार,कापू द्वारा 1-1 गुम नाबलिगों कुल 16 गुम बच्चों को दस्तयाब किया गया है, कई थानों से टीम दिगर प्रांत गुम नाबालिगों के लोकेशन के आधार पर खोजबीन में रवाना हुई है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news