रायगढ़

हाथी के हमले से दो लड़कियां जख्मी
14-Jul-2021 5:14 PM
हाथी के हमले से दो लड़कियां जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जुलाई।
रायगढ़ जिले में एक बार फिर से हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है। सोमवार को जहां एक वृद्ध को हाथी ने सूंड से पकडक़र पटककर मार डाला, वहीं दो लड़कियां बाल-बाल बचे। दोनों लड़कियों को हाथी ने घायल कर दिया है। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुसाउडेरा के निवासी रंजीत कोरवा की दोनों बच्चियां कांति और ज्योति उम्र क्रमश: 12 एवं 15 साल गत 12 जुलाई की शाम को खाना खाने के बाद घर के पास टहल रही थी। उसी दौरान जंगल की ओर से एक हाथी के आने की खबर से गांव में हलचल मच गई और हाथियों के डर से अपनी जान बचाने के लिए सब इधर-उधर भागने लगे। 

इसी भागम भाग के बीच जंगली हाथी दोनों बच्चियों के काफी करीब पहुंच गया, और उनको सूंड से धकेल दिया, जिसके कारण दोनों बच्चियां छिटक कर दूर जा गिरी और जख्मी हो गई। इस बीच ग्रामीणों के द्वारा हो हल्ला मचाए जाने के कारण हाथी वहां से भागकर दूर चला गया। जिसके पश्चात घायल दोनों बच्चियों को तत्काल मैनपाट क्षेत्र के नर्मदापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 

उल्लेखनीय है कि विभागीय आंकड़ों के अनुसार फिलहाल कापू वन परिक्षेत्र अंतर्गत पुसाउडेरा क्षेत्र में 9 हाथियों का समूह विचरण कर रहा है, जिसमें 2 नर, 4 मादा, एवं 3 शावक शामिल हैं। जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है!
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news