रायगढ़

नाबालिग से चोरी की 2 बाइक, 3 साइकल व 3 मोबाइल बरामद
15-Jul-2021 5:51 PM
नाबालिग से चोरी की 2 बाइक, 3 साइकल व 3 मोबाइल बरामद

छत्तीसगढ़ संवाददाता,
रायगढ़, 15 जुलाई।
धरमजयगढ़ क्षेत्र से पिछले दिनों चोरी हुई बाईक के संबंध में संदेही बालक से पूछताछ करने पर कई चोरियों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने संदेही के बयान के आधार पर उसके पास से चोरी की दो बाईक, तीन सायकल व तीन मोबाईल जब्त करते हुए उसे किशोर न्याय बोर्ड के सुपुर्द कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा सीएमपीडीआई कॉलोनी धरमजयगढ़ से 22 जून को चोरी हुई बाइक के संबंध में संदेही बालक से पूछताछ किये जाने पर अपचारी बालक सीएमपीडीआई कॉलोनी धरमजयगढ़ से बाइक चोरी के अलावा अन्य कई जगहों पर बाइक, मोबाईल और सायकल की चोरी करना कबूल किया है, जिससे करीब 70,000 की चोरी की सम्पत्ति बरामद हुई है। बताया जाता है कि सीएमपीडीआई कॉलोनी धरमजयगढ़ में रहने वाले दुलाल चंद देवनाथ के आंगन में खड़ी मोटर सायकल  बजाज सिटी 100 सीजी 13 ई- 7191 लाल रंग के 22 जून को चोरी जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर किया गया। विवेचना दरम्यान संदेही बालक (उम्र 16 वर्ष) से पूछताछ करने पर बजाज सिटी 100 सीजी-13 ई -7191 की चोरी करना कबूल किया है। साथ ही अपचारी बालक धर्मजयगढ़ कॉलोनी से एक बजाज सिटी 100 सीजी-11 एजे- 2673  तथा ग्राम मेढरमार, केराकोना, पीपरमार में अलग-अलग घरों से तीन मोबाइलें एवं धर्मजयगढ़ कॉलोनी से एक रेंजर सायकल व ग्राम मेढरमार से दो पुरानी सायकलों की चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखना बताया।

जिसके मेमोरेंडम निशांदेही पर दो मोटरसाइकल, एक रेंजर साइकिल, दो हीरो पुरानी साइकिल व तीन मोबाइल (ओप्पो, रियलमी, विवो) की बरामद की गई है। चोरी कुल जप्त सम्पत्ति की कीमत करीब 70 हजार है। विधि उल्लंघनकारी बालक को धरमजयगढ़ पुलिस चोरी के अपराध में आज किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रवीण मिंज हमराह स्टाफ आरक्षक धनुर्जय बेहरा, धनेश्वर उरांव, पुष्पेंद्र सिदार की सक्रिय भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news