बस्तर

अमृत योजना का चेंबर बना जानलेवा
15-Jul-2021 9:17 PM
अमृत योजना का चेंबर बना जानलेवा

   दुर्घटना को कर रहा आमंत्रित  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15 जुलाई। निर्माणाधीन प्रगति पथ गीदम रोड में शहीद गुंडाधुर पार्क के सामने अमृत योजना की पाइप लाइन बिछाई गई है, और गुंडाधुर पार्क के सामने पाइप लाइन में एक वॉल चेंबर लगाया गया है। यह वॉल चेंबर सडक़ में आ रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।  कल शाम को एक कार इस चेंबर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आए दिन मोटरसाइकिल, पशु और बड़ी वाहनें दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं।

कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भाजपा नगर अध्यक्ष  सुरेश गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय प्रगति पथ का कार्य चल रहा था, पाइप लाइन सडक़ से खोदकर पुन: लाखों रुपए ठेकेदारों को देकर किनारे की जा रही थी, तब कोई भी कांग्रेसी जनप्रतिनिधि इस रोड के निर्माण में झांकने तक नहीं आए और हमारे द्वारा हमेशा कार्य में हो रही अनियमितता, बिना कार्य योजना के कराए जा रहे कार्य पर, शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया। मौके पर निगम आयुक्त और पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ जिलाधीश को भी इस विषय से अवगत कराया गया, यह जो पाइप लाइन बिछाई जा रही थी,  इसे और किनारे किया जाना चाहिए था,  जिससे भविष्य में दुर्घटना से बचा जा सके, मगर इस दौरान किसी ने इन बातों को ध्यान नहीं दिया। हमने इस विषय को लेकर प्रशासन  को कई बार अवगत कराया।

जनता के पैसे का दुरुपयोग और ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य को रात दिन कर बिना कार्य योजना के कार्य कराया गया।  जिसका खामियाजाना लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, इस चेंबर को खुला छोड़ दिया गया है। यह पाइपलाइन और चेंबर किनारे किया जा सकता था, यहां पर्याप्त जगह थी, मगर बिना कार्य योजना के कराए गए कार्य की वजह से जनता के पैसे का दुरुपयोग हुआ, और यह पाइप लाइन सडक़ में आई।

 कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से हम मांग करते हैं कि इस बेतरतीब निर्माण, बिना कार्य योजना के कराए गए कार्य की वजह से होने वाली दुर्घटना में जानमाल का नुकसान यदि होता है तो जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, और इसकी भरपाई उन्हीं से की जाए।

सुरेश गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि, यह तो गीदम रोड का अभी एक विषय हमने देखा है, आने वाले समय में ऐसे अनेकों विषय सामने आएंगे जो इस रोड के निर्माण की कमियां को उजागर करेगा। चाहे वह सकरीकरण का मामला हो, चाहे वह औचित्यहीन नाली का मामला हो, नीचे पाइपलाइन ऊपर नाली बनाई गई है इसका भी दुष्परिणाम हमें आने वाले समय में देखने को मिलेगा।  ऐसे अनुपयोग कार्य किये गए भ्रष्टाचार को उजागर करेगा।

इस मामले में निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल का कहना है कि पीडब्ल्यडी की जब रोड बन रही थी। तब हमें वहां लेआउट दिया गया था, तो हमने वही चेम्बर बनाया। उस लाइन में दो और वाल के गड्ढे है, जिसका काम पूरा हो चुका है। इस वाल का भी काम पूरा हो जाता, लेकिन इसका जाली नहीं आ पाया था। दुर्घटना न हो, इसकी वजह से हमने स्टॉपर लगाया था, लेकिन बीती रात किसी ने बदमाशी किया और वहां से स्टॉपर हटा दिया, जिसकी वजह से रात को दुर्घटना हुई। दुर्घटना की जानकारी मुझे मिलते ही मैंने टीम भेज 2 घंटे में अस्थाई रूप से जाली लगा कर ठीक करवाया है। लोहा की जाली जल्द आने वाली है। आने से जाली लगा के काम को पूरा किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news