रायगढ़

ट्रैफिक विभाग ने सडक़ किनारे खड़ी गाडिय़ों पर जड़ा ताला
16-Jul-2021 6:05 PM
ट्रैफिक विभाग ने सडक़ किनारे खड़ी गाडिय़ों पर जड़ा ताला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जुलाई।
पार्किंग व्यवस्था को लेकर जिले की यातायात पुलिस सक्रिय रही है। विगत कुछ दिनों पहले भी सुभाष चौक में पार्किंग व्यवस्था को लेकर चक्काजाम हुआ था। वहीं शहर की बात करे तो अभी भी बहुत सी ऐसी सडक़ें है, जो गाड़ी मालिको की स्थायी पार्किंग एरिया बन चुकी है।

दरअसल जिले के ह्रदय तल में स्थित मुख्य मार्ग के रूप में सत्तीगुड़ी चौक वाया पी डी कॉलेज रोड को कोतरा रोड के नाम से जाना जाता है, और चौड़ीकरण के लिहाज से यह सडक़े तत्कालीन कलेक्टर अमित कटारिया के नेतृत्व में ट्रैफिक सुगमता हेतु बनवाई गई थी। लेकिन अभी तक कोतरा रोड के दाई और बाई दोनो तरफ मिलाकर चार लेन होने के बाद भी अक्सर इसमें भीड़ भाड़ देखी जा सकती है।  

सत्तीगुड़ी चौक से सिटी हॉस्पिटल, अनुपम डाइग्नोस्टिक, रामबाग आदि जगहों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बनती हुई प्राय: दिखाई देती है। जबकि शहर की बाकी सडक़ो की लिहाज से यह सडक़ सबसे चौड़ी है। सडक़ के दोनों तरफ दुकान और चिकित्सा संस्थान है। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को तो बड़ी कर ली गई मगर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई। ग्राहकों के लिए गाड़ी पार्क करना एक सिर दर्द बना रहता है। 

डायग्नोसिस सेंटर में अंडरग्राउंड पार्किंग रखी गई है लेकिन जिसका उपयोग नाम मात्र के लिए होता है। मरीज को एंबुलेंस से या फिर चार चक्का वाहन लाया जाता है और सहूलियत के हिसाब से गाड़ी को सडक़ पर ही खड़ा कर डायग्नोसिस सेंटर के अंदर ले जाया जाता है। यही वजह है कि इधर सडक़ चौड़ी होने के बावजूद भी ज्यादातर जाम ही रहती है। इसके अलावा बहुत कम घरों में पार्किंग की व्यवस्था है।

 लोग अपनी चार चक्का गाड़ी को सडक़ के किनारे ही पार्क करते हैं। जो कभी-कभी हफ्तों तक खड़ी रहती है।
कई बार यातायात पुलिस की तरफ से इसके विरुद्ध समझाईश दी गई थी। परन्तु नहीं मानने के बाद ट्रैफिक डी एस पी पुष्पेंद्र सिंह बघेल के निर्देश पर कोतरा रोड परिक्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। जिसमे सत्तीगुड़ी चौक से लेकर पी डी कॉलेज तक अवैध रूप से खड़ी दर्जनों गाडिय़ों पर ताला जड़ दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news