रायगढ़

तीन पंचायत सचिव निलंबित
17-Jul-2021 6:17 PM
तीन पंचायत सचिव निलंबित

रायगढ़, 17 जुलाई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने जिले के तीन ग्राम पंचायत सचिव जागेश्वर पुरसेठ, राजेन्द्र राठिया एवं   खगेश्वर प्रसाद सिदार को मुख्यालय में नहीं रहने, कोविड वैक्सीनेशन के कार्य में रूचि नहीं लेने, अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।  

जनपद पंचायत तमनार ग्राम पंचायत आमगांव के ग्राम पंचायत सचिव जागेश्वर पुरसेठ को कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य में रूचि नहीं लेने, ग्राम पंचायत मुख्यालय से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत तमनार निर्धारित किया गया है।

जनपद पंचायत रायगढ़ ग्राम पंचायत मनुवापाली के ग्राम पंचायत सचिव  राजेन्द्र राठिया को कोविड जैसे विशेष गंभीर परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने, 16 पंजी एवं रोकड़ बही संधारण नहीं करने, जन्म-मृत्यु पंजीयन की जानकारी समयावधि में नहीं देने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशध्निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत रायगढ़ निर्धारित किया गया है।

जनपद पंचायत लैलूंगा ग्राम पंचायत घियारमुड़ा के पंचायत सचिव  खगेश्वर प्रसाद सिदार को कोविड-19 जैसे विशेष गंभीर परिस्थितियों में बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं ग्राम पंचायत के कार्यों में रूचि नहीं लेने तथा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही  बरतने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत तमनार निर्धारित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news