रायगढ़

उमंग बालसभा का आयोजन
18-Jul-2021 7:15 PM
उमंग बालसभा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 18 जुलाई।
जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार,एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी एके भारद्वाज के मार्ग दर्शन में संकुल स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय उमंग बाल सभा कार्यक्रम 16 जुलाई को खरसिया विकासखंड के 35 संकुलों के साथ विकासखंड स्तरीय भव्य उमंग बाल सभा कार्य क्रम लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला खरसिया में उत्साह पूर्वक व सफल आयोजन हुआ।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राधा सुनील शर्मा, (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खरसिया)विशिष्ट अतिथि मेहतर राम उंराव, (अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया)विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल पटेल ( जनपद उपाध्यक्ष ,पदेन अध्यक्ष शिक्षा समिति)राजेश सहीस,(उपाध्यक्ष-नगरपालिका परिषद, खरसिया) गिरीश रामटेके,(अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया) आर पी आदित्य जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, ए के सोम (डिप्टी कलेक्टर,/मुख्य कार्यपालन अधिकारी खरसिया, आर के देवांगन जिला परियोजना समन्वयक ,पार्षद गण की उपस्थित रही।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथियों के द्वारा,कार्यक्रम स्थल में लगे शिक्षा विभाग के महत्व पूर्ण कार्ययोजना के 11 स्टॉल के अवलोकन किया गया। स्वामी आत्मानंद,अंग्रेजी माध्यम, स्कूल के स्टॉल एवं गतिविधियों की जानकारी ली गई। अवलोकन पश्चात,शाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
सभा स्थल में विभिन्न शैक्षिक सामग्री, कबाड़ से जुगाड़ विषय आधारित सामग्री का अवलोकन किया गया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी ए के भारद्वाज नेशिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप आंकड़े एवं जानकारियां प्रस्तुत की साथ राज्य शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं से किस प्रकार दुरस्त अंचल के बच्चे व पालक लाभन्वित हो रहे है प्रकाश डाले।

विशिष्ट अतिथि मेहतर राम उरांव (जनपद अध्यक्ष) ने शासन के सभी योजना का लाभ बच्चों को मिले तथा शिक्षा व्यस्था सुदृढ़ रखने की बात कही।
मुख्य अतिथि उमेश पटेल ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लाभ क्षेत्र वासियों को मिले, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले तथा छत्तीसगढ़ के लिए अलग पहचान बने, बेहतर पढ़ाई एवं सुविधा की बात कही। साथ ही एक लंबे अरसे के बाद उमंग बाल सभा बच्चों में उमंग लाएगा, अच्छी पढ़ाई के लिए ऊर्जा का संचार होगा। शिक्षा विभाग के योजना एवम शैक्षिक गतिविधियों के स्टॉल की सराहना करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news