रायगढ़

किसान के घर से 5 लाख की चोरी
21-Jul-2021 6:14 PM
किसान के घर से 5 लाख की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 21 जुलाई।
बीती रात चोरों ने बोतल्दा के खोरसीपाली में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें करीब 5 लाख की चपत किसान परिवार को लगी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार खरसिया सक्ती नेशनल हाईवे पर स्थित बोतल्दा के खोरसीपाली में बीती रात एकनाथ पटेल परिवार के साथ जिस कमरे में सोया था, उसी जगह दराज का ताला तोडक़र 8 तोला सोना, 10 तोला चांदी के साथ 55 हजार रुपए नगदी की रकम साफ कर दी गई। इस घटना के दौरान किसान की नींद खुल गई थी और उसने एक बदमाश को भागते हुए देखा। मामले की सूचना मिलने के बाद सुबह खरसिया पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर तफ्तीश कर किसान से जानकारी ली। वहीं किसान के घर के पास कुछ सामान बिखरा हुआ मिला। खरसिया पुलिस ने मौके पर पड़ताल के साथ अज्ञात चोर की पतासाजी शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार एकनाथ पटेल पिता नीलकंठ उम्र 38 वर्ष सा खोरसीपाली (बोतल्दा) थाना खरसिया जिला रायगढ़ का निवासी है कि 19 जुलाई की रात्रि 9 बजे सब लोग खाना खाकर सो गये। करीबन 2.40 बजे रात्रि को एकनाथ के पिताजी कमरे से बाहर आवाज दिया तो एकनाथ बाहर आकर देखा तो घर में चोर आया है। पता चला मेरी बहन का 2 पर्स था, जिसमेंं दो मंगल सूत्र 5 तोला एवं 3 तोला कुल 8 तोला कीमती 3,20,000/-, 5 ग्राम सोने का अंगूठी, बाली 3 ग्राम कीमती 30,000 /-, चांदी का 10 तोला पायल कीमत  5000 रू. एवं एक मोबाइल, नगद 5000 रू. एवं पिताजी के बैग में रखा 50,000 रू. एवं पासबुक एवं ड्रायवरी लाइसेंस व पोस्ट ऑफिस का पासबुक चोरी करके अज्ञात चोर ले गया। पिताजी उठे तब एक हट्टा-कट्टा व्यक्ति काला पेंट पहना रूम से भाग रहा था। कुल सोना, चांदी एवं नगदी समेत पांच छ लाख रू का सामान चोरी कर रात्रि में ले गए है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news