रायपुर

भाजपा ने किया माउंट एवरेस्ट विजेता नैना धाकड़ का सम्मान
23-Jul-2021 7:29 PM
भाजपा ने किया माउंट एवरेस्ट विजेता नैना धाकड़ का सम्मान


रायपुर, 23 जुलाई।   बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ छत्तीसगढ़ प्रदेश व जिला का सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिसमें छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाली बस्तर जिला निवासी कु.नैना धाकड़ का सम्मान किया गया।
 नैना  ने पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन माउंट एवरेस्ट की उच्च चोटी पर  विजय प्राप्त की है जिससे भारत ही नहीं पूरे दुनिया में नैना जी ने अपना व प्रदेश का नाम रोशन किया है माउंट एवरेस्ट विजय होने पर नैना धाकड़ का सम्मान शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व प्रदेश संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अजय शुक्ला  व भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला संयोजक सुनील कुकरेजा प्रदेश के व जिला के कार्यकारिणी सदस्यो के साथ मिल कर किया।

नैना जी ने अपने जीवन के कुछ क्षण व एवरेस्ट पर कैसे विजय प्राप्त की के बारे में विस्तार से बताया ।  उनके लक्ष्य की शुरुआत में माउंट ल्होत्से पर 23 मई 2021 को पहुँच कर पर्वत पर विजय प्राप्त की  जो कि 8516 मीटर 27940 फीट विश्व की चौथी सबसे ऊँची चोटी है ।

उसके कुछ दिनों उपरांत 01 जून 2021 को  एवरेस्ट पर्वत दुनिया का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है। जिसकी ऊंचाई 8,848 मीटर है। यहां का तापमान -16? से -40 ?  रहता है । जिसकी वर्तमान  ऊंचाई 8,848.86 मीटर पर पहुँच कर रिकॉर्ड कायम किया है । विजय हासिल करने में  कई कठनाइयों का सामना करना पड़ा ।
जोखिम भरे इस यात्रा में बिना ऑक्सीजन  के जीना ,बर्फ के भयानक तूफान और बवंडर के साथ उनका खाना पीना रहन सहन रात में ऑक्सीजन सिलिंडर लगा कर सोना 60 दिन तक वही कपड़े पहने रहना अपने साथियों को हमेशा के खो जाने का दुख उनके साथ बिताए खुशियो के पल से माउंट एवरेस्ट पर पहुँच कर च्च्सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान...गीत गाया।
जय श्री राम का जय घोष के साथ  स्वामी विवेकानंद जी का छत्तीसगढ़ राज्य एवं भारत देश की ध्वजा लहराई। साथ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का बैनर भी लगाया।

डॉ रमन सिंह जी इस विशाल यात्रा की प्रशंसा की और छत्तीसगढ़ का ही नही बल्कि पूरे दुनिया मे भारत देश का नाम रोशन किया है । कु नैना धाकड़ जी का सम्मान श्री फल शाल  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मोमेंटो भेंट करते हुए कहा कि यह एक इतिहासिक क्षण की इस साहसिक कार्य से पूरे राज्य की बेटियों को प्रेणना मिलेगी । छत्तीसगढ़ की बेटियां आज ऊचाई के शिखर तक पहुचने का सपना नही देखती बल्कि उसे हकीकत में भी बदल देती है। सम्मान कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ल जी ने आभार व्यक्त किया मंच संचालन दिवाकर अवस्थी जी ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश से संध्या तिवारी जी,किरण बघेल,मोना सेन उपस्थित हुए। जिला से जिला संयोजक सुनील कुकरेजा , सुमन यादव ,सुधा किरण अवस्थी,जयंत गट्टानी,हर्षित लांजेवार, श्रद्धा शुक्ला, विनोद तिवारी,साधना चक्रवती,पुष्पा साहू,शैलेश खरे,कुसुमलता यादव,निशा प्रधान,पुष्पा सहारे,नूतन पतोड़े,पूनम पवार, सरोज पाण्डे, माधुरी वैष्णव,राम अवतार वर्मा, अलका प्रसाद,अंजू पटियार, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news