रायपुर

किसान महंगे दामों में खाद बाजार से खरीदने मजबूर-बृजमोहन सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप
24-Jul-2021 7:30 PM
 किसान महंगे दामों में खाद बाजार  से खरीदने मजबूर-बृजमोहन  सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप

छत्तीसगढ़संवाददाता

रायपुर, 24 जुलाई पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को यहां कहा कि भूपेश सरकार किसानों को बीज, खाद, पानी देने में असफल रही है। आज किसानों को सरकारी समितियों से पर्याप्त खाद नहीं मिल पाने से महंगे दामों में व्यवसायियों से खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।

श्री अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि खाद की कमी और सरकार की वादा खिलाफी को लेकर भाजपा 26 को 90 विधानसभा क्षेत्रों में किसान मोर्चा के बैनर तले महाधरना एवं प्रर्दशन करेगी। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने केंद्र से 11 लाख 75 हजार खाद की मांग की थी, जो कि छत्तीसगढ़ सहकारी समिति में पहले से ही एक लाख 33 हजार टन खाद गोदामों में पड़ा रहा। और अब सरकार तीन लाख टन अधिक खाद की मांग कर रही है, तो किसानों को पर्याप्त खाद क्यों नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसानों की हित की सरकार आज कालाबाजारी और भ्रष्टाचार कर व्यापारियों को मुनाफा पहुंचाने वाली सरकार बन गई है। कांग्रेस की सरकार आज किसानों को महंगे दामों में खाद और बीज खरीदने को मजबूत कर रही है। आज प्रदेश के लगभग 50 हजार किसानों को खेती के लिए बिजली नहीं किल पा रही है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में दो रुपये किलो गोबर खरीदकर 10 रुपये में किसानों को बेचकर मुनाफा कमाने वाली भूपेश की सरकार है। आज यह दुर्भाग्य की बात है कि किसान खेती-बाड़ी को छोड़ मजबूर होकर शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news