छत्तीसगढ़ » रायपुर
रायपुर, 30 मार्च। सूरजपुर जिले के मुर्गी विकासखंड के कुदरगढ़ बीट से तीन दिन पहले पकड़ी गई बाघिन को नवा रायपुर के जंगल सफारी लाया गया। उसे मंगलवार सुबह ट्रैंक्विलाइज कर पकड़ा गया था। सूरजपुर का स्टाफ उसे केज माउंटेड वैन में लेकर सुबह 7 बजे पहुंचा था। जहां रास्ते में उसने ढाई किलो मीट खाया था। तत्काल सफारी के पशु डाक्टरों उसका इलाज शुरू कर दिया। उसका इलाज और निगरानी कर रहे डाक्टरों के मुताबिक बाघिन की उम्र करीब 4-5 वर्ष है। पहले दिन के फर्स्ट एड के बाद के उसे बंद गाड़ी में चारों तरफ से चादर से ढक कर आइसोलेशन में रखा गया है। कल तीन डाक्टरों की टीम उसका एग्जामिन करेगी। यह देखा जाएगा कि उसे अंदरूनी चोट तो नहीं है। आज गुरूवार को तीन डॉक्टरों की टीम ने सिर पर लगे जख्मों को 8 टांके से बंद किया। फिलहाल वह स्वस्थ है। उसकी निगरानी में वन गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। डाक्टरों के अनुसार स्वच्छंद विचरण का जानवर होने के कारण उसे वापस जंगल में छोडऩे पर विचार किया जा रहा है। अभी यह तय नहीं है कि उसे वापस सूरजपुर के जंगल में छोड़ा जाएगा या रायपुर, गरियाबंद या बस्तर जिले के जंगल में। यह विभाग के आला अधिकारी तय करेंगे।कल पकड़े जाने से पहले उसने तीन युवकों की जान ले चुकी थी।
साढ़े पांच लाख जुएं में हारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। तिल्दा नेवरा इलाके में एक महीने पहले पेट्रोल पंप में हुए गबन के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अजय फिलिंग मं मुंशी का काम करता था। जिसने पंप से 608000रू पए नगदी राशि का गबन कर वहां से फरार हो गया।
प्रार्थी वजीर सिंह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका अजय पेट्रोल फिलिंग स्टेशन के नाम से ग्राम जोता पंप है। जहां मुंशी विजय सिंह निवासी हरियाणा जो करीब 2 साल से पेट्रोल पंप में काम करता था। हिसाब किताब अपने पास रखता और 5 लाख एकत्र हो जाने पर बैंक में जमा करता था। इसी बीच 9फरवरी को 6लाख 8 हजार को बैंक में जमा करने के लिए ले गया। जिसके बाद से मुंशी का कोई पता नहीं चला उसका मोबाइल भी बंद आने लगा। जिसकी जानकारी पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मिलने पर वजीर सिंह हिसाब किया तो 498820/ रु ,80000/रु, 21180 कुल रकम 608000 रूपए का गबन कर भाग गया। जिसपर प्रार्थी ने थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 408 का अपराध दर्ज किया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी की गई। इसी बीच मुखबीर से सूचना पर आरोपी पकड़ा। पूछताछ में 608000 को गबन कर हरियाणा जाना बताया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने 5,58,00रूपए को जुआ में हारना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाकी रकम 50 हजार जब्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। व्याख्याता से प्राचार्य पद पर पदोन्नति की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ का प्रतिनिधिमंडल मंत्री स्कूल शिक्षा प्रेम साय सिंह टेकाम एवं खनिज विकास निगम गिरीश देवांगन से मिला। प्रदेश के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्राचार्य के रिक्त पद पर पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने की मांग की।
संघ सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के लगभग तीन हजार से ज्यादा स्कूलों में प्राचार्य का पद रिक्त है। प्राचार्य पद पर पदोन्नति नही होने से अधिकांश व्याख्याता सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं। पिछले 7 वर्षों से पदोन्नति पदोन्नति नहीं हुई है जिससे विद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता में भी असर पड़ रहा है। जिस पर टेकाम ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर तत्काल प्रक्रिया पूर्ण कराने को कहा है वहीं देवांगन ने कहा की वे मुख्यमंत्री से पदोन्नति तत्काल कराने अनुरोध करेंगे। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्राचार्य पदोन्नति काउंसलिंग पद्धति से करने निर्देश जारी कर चुके है। प्रतिनिधि मंडल में प्रंताध्यक्ष राकेश शर्मा, महामंत्री राजीव वर्मा, गोवर्धन झा, प्रांतीय सचिव सुरेश अवस्थी, के के शर्मा, जिलाध्यक्ष अरुण साहू, हितेश दीवान में शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता योजना लागू हो रही है। इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हर माह 2500 रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा। बेरोजगारों को साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता दी जाएगी।आवेदक के पूरे परिवार की आय सलाना 2.50 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। परिवार से तात्पर्य पति-पत्नी, आश्रित बच्चे और आश्रित माता-पिता से है।
पात्रता की शर्तें-बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। योजना के लिए आवेदन किए जाने वाले वर्ष के 1 अप्रैल को आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हायर सेकेण्डरी यानी 12वीं कक्षा पास हो। साथ ही छत्तीसगढ़ के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष की 1 अप्रैल की स्थिति में हायर सेकेण्डरी या उससे अधिक योग्यता से उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो। आवेदक की स्वयं का आय का कोई स्रोत न हो और आवेदक के परिवार के सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से अधिक न हो। पारिवारिक आय हेतु तहसीलदार या उससे उच्च राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र बेरोजगारी भत्ता की आवेदन तिथि से 1 वर्ष के अंदर ही बना हो।
आवेदक के परिवार के एक से अधिक सदस्य यदि पात्रता की शर्तों को पूरा करते हैं तो परिवार के एक ही सदस्य को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जाएगा। ऐसी स्थिति में बेरोजगारी भत्ता उस सदस्य को स्वीकृत किया जाएगा, जिसकी उम्र अधिक हो।
रायपुर, 30 मार्च। ब्रांडेड कम्पनी का नकली सामान बेचने वाले राजधानी के एक व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रवि दखवानी नाइसिल कम्पनी का पाउडर, मच्छर मारने की आगरबत्ती बना कर कम्पनी का ब्रांड टेग लगाकर बेचता था। सेजबहार थाना का मामला। पुलिस के मुताबिक कोलकोत्ता निवासी प्रदीप घोष ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आई पी इंवेस्टिकेशन डिटेक्टीव सर्विस कम्पनी में काम करता है। बाजार में कम्पनी का नकली सामान की खबर के बाद आईपी डिटेक्टीव कम्पनी को जांच के लिए भेजा गया। जिसके बाद अफ्सरों की टीम ने रायपुर आकर मामले की जांच पड़ताल की। जिसमें सेजबहार स्थित एक कारखाना में नाइसिल कम्पनी का नकली पाउडर, मच्छर मारने की आगरबत्ती बनातेऔर ब्रांडेड कम्पनी का नकली स्टीकर होना पाया गया। इस पर संचालक रवि दखवानी के खिलाफ कम्पनी अधिनियम की धारा 103,104 ट्रेड मार्क और 63,65, 419,420 का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ब्रांडेड कम्पनी का स्टीकर और अन्य सामान को जब्त किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। राहुल गांधी की सदस्यता और बंगला खाली करने के केन्द्र सरकार के आदेश के खिलाफ कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह के तहत एक से 5 अप्रैल तक प्रदेश के सभी 146 ब्लॉक में पत्रकारवार्ताएं करेगी। प्रदेश के 11 जिलों में मंत्री, और 22 जिलों में विधायक, और पदाधिकारी इन्हें संबोधित करेंगे। यह फैसला दो दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया था।
बैठक के शुरूआत में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हम केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ जनता के बीच जायेंगे। आने वाले दिनों में संभागीय सम्मेलन किया जायेगा। सारे मोर्चा प्रकोष्ठ एक साथ मिलकर काम करेंगे। हर संभाग में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। बूथ स्तरीय कमेटियां जहां नहीं बनी उसे पूरा किया जायेगा।
मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन, संकल्प शिविर विधानसभा वार प्रशिक्षण, एआईसीसी के निर्देशों का पालन करना है। बैठक को सचिव चन्दन यादव,मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने भी संबोधित किया।
एक माह होंगे केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ अगले 30 दिनों ने कांग्रेस संगठन का कार्यक्रम होगा-ब्लॉक,राज्य और केंद्र स्तर पर होगा। जिसमे कांग्रेस के नेता, विधायक सांसद,स्टेयरिंग कमिटी सदस्य, सीएम शामिल होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। राज्य शासन द्वारा नगर पालिका परिषद आरंग, जिला - रायपुर की सीमा में ग्राम पंचायत क्षेत्र ओडक़ा को शामिल करने हेतु अधिसूचना जारी की गई है।
नगर पालिका परिषद आरंग की वर्तमान सीमा ग्राम पंचायत ओडक़ा की सीमा नगर पालिका परिषद आरंग की सीमा होंगी।उपरोक्त आशय के छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित होने के दिनांक से 21 दिन के भीतर कोई भी स्थानीय प्राधिकारी अथवा कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति या सुझाव कलेक्टर रायपुर को उनके कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर राज्य शासन के विनिश्चय हेतु प्रस्तुत कर सकते है। इसी तरह से राज्य शासन द्वारा नगर पालिका मंदिर हसौद में नगर पंचायत मंदिर हसौद और ग्राम पंचायत नकटा को शामिल करने हेतु अधिसूचना जारी की गई है।
ग्राम पंचायत नकटा की सीमा एवं नगर पंचायत मंदिर हसौद की सीमाएं ही नगर पालिका मंदिर हसौद की सीमा होंगी।उ परोक्त आशय के छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित होने के दिनांक से 15 दिन के भीतर कोई भी स्थानीय प्राधिकारी अथवा कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति या सुझाव कलेक्टर रायपुर को उनके कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर राज्य शासन के विनिश्चय हेतु प्रस्तुत कर सकते है।
हाल के बजट में सीएम भूपेश बघेल ने मंदिर हसौद को पालिका परिषद बनाने की घोषणा की थी। इसी सिलसिले में गांवों का नोटिफिकेशन किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा ने डॉ. हितेश कुमार की 2 किताबों का विमोचन किया। पहली किताब डॉ. हितेश कुमार एवं शंकर लाल कुंजाम के साथ छत्तीसगढ़ी में बहुपयोगी किताब छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अप्रतिम सोपान नरवा-गरवा-घुरवा-बारी का विमोचन किया गया।
द्वितीय किताब छत्तीसगढ़ी कृषि शब्दावली (सांस्कृतिक अध्ययन) जिनके लेखकद्वय डॉ. हितेश कुमार एवं खेमलाल चंदेल जी हैं। प्रस्तुत किताबें छत्तीसगढ़ के जनजीवन, छत्तीसगढ़ी साहित्य एवं संस्कृति का सरलता से बोध कराती है। उक्त किताबे प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों के लिए भी उपयोगी होंगी।
नदी-नाले, पशुधन, गोमय, और बाड़ी जो गँवई-गाँव की संस्कृति के प्रमुख अंग हैं। ‘नरवा-गरवा-घुरवा-बारी’ विषयक शब्दावली एवं इन से संबंधित लोकगीत, जसगीत, ददरिया, हाना, और राउत दोहा के संग्रह से इस कृति की पठनीयता बढ़ गई है। कृषि औजार, किसानी से संबंधित शब्द, पशुओं के रोगों की शब्दावली वर्णन, किसानी के गीत, कविता, ददरिया, लोक-जीवन के मुहावरे, हाना, जनउला, धान की किस्मों के समृद्ध नाम, आदि का सचित्र विवेचन इस पुस्तक की विषयवस्तु है।
कृषि संस्कृति की प्राच्य पद्धतियों, यंत्रों, उपयोगी औजारों सहित नवीनतम आधुनिक उपकरणों की जानकारी युवा-पीढ़ी को ‘जनभाषा छत्तीसगढ़ी’ में उपलब्ध करा रहे हैं। ‘शब्दकोठी’ विलुप्त हो रहे शब्दों के संरक्षण-संवर्धन, जनभाषा छत्तीसगढ़ी को प्रसारित करने, और भाषाविज्ञान की कोश-निर्माण परंपरा को नया आयाम मिलेगा।
रायपुर, 30 मार्च। सुयश हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग ने एक और कीर्तिमान स्तथापित किया। डॉ गौरव त्रिपाठी के अनुसार अस्पताल में आयोजित एक कार्यशाला में अनूठी एंजियोप्लास्टी की गयी, जो की बहुत ही कठिन मानी जाती है। एक मरीज जिसकी नस 100 प्रतिशत बंद थी उसका इलाज रिट्रोग्रैड तकनीक से किया गया, जिसमे दूसरी नस के रस्ते से जाकर एक नस को खोला जाता है। राज्य में इस तरह की प्रक्रिया पहली बार की गयी है। सुयश हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग ने पहले भी ऐसे कई विशेष कीर्तिमान स्थापित कर छत्तीसगढ़वाशियों के दिल में जगह बनाई है।
रायपुर, 30 मार्च। कांग्रेस के आगामी सत्याग्रह के कार्यक्रमों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कांग्रेस अब जनता से नाता तोड चुकी है उनकी प्राथमिकता केवल राहुल गांधी का राजनितिक करियर बचाना है कांग्रेस के सारे अभियान ,आंदोलन ,संसाधन केवल और केवल राहुल गांधी के लिए ही हैं अफसोस की बात है कि वह जो सत्याग्रह कर रहे हैं वह देश कि लिए नहीं राहुल गांधी की लिए है।
चिमनानी ने कहा कि कांग्रेस राज में पूरे छत्तीसगढ़ में जो निराशा रूपी अंधेरा छाया हुआ है अच्छा होता उसे दूर करने के लिए कांग्रेस द्वारा मशाल रैली निकाली जाती ,कांग्रेस राज में जो प्रदेश भ्रष्टाचार में आकंठ डूब चुका है अच्छा होता उसकी निगरानी के लिए कांग्रेस द्वारा निगरानी समिति बनाई जाती, अच्छा होता कांग्रेस राज में अपराधियों ने जो आतंक मचा रखा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने पीएम सडक़ योजना से बनी सडक़ से ग्राम पेंडरबेरा पहुंचे। वहां जनकराम ने कहा कि अब सडक़ मेरे खेत तक जाती है। अपने गांव पेंडरबेरा में सडक़ों की कनेक्टिविटी के बारे में बात करते हुए कहा। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत गांवों में रहने वाला भारत सडक़ क्रांति का साक्षी बन रहा हैं। साव ने इस अनुभव को ट्वीट किया। तो पीएम मोदी ने रीट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगो की इस खुशी में सभी शामिल हैं। पीएम सडक़ योजना की ये उपलब्धियां, उत्साह देतीं हैं।
साव ने इसके लिए आभार जताते हुए कहा प्रधानमंत्री का एक सामान्य ग्राम वासी की खुशी में शामिल होना उनके इस देश के गांव गांव के व्यक्ति से गहरा नाता दर्शाता है।
20 को दिल्ली में बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। विधानसभा चुनाव में कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन सामाजिक संगठनों ने टिकट वितरण में अपनी हिस्सेदारी की मांग कर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के यादव समाज के नेताओं की केन्द्रीय मंत्री डॉ. भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की खूब चर्चा हो रही है। डॉ. यादव ने समाज के प्रतिनिधि मंडल को 20 अप्रैल को मुलाकात का समय दिया है।
छत्तीसगढ़ में यादव समाज की आबादी पांच फीसदी के आसपास है। मगर विधानसभा में उस अनुपात में प्रतिनिधित्व कम है। वर्तमान में तीन यादव विधायक हैं। ये तीनों कांग्रेस से हैं। भाजपा से यादव समाज के एक भी विधायक नहीं हैं। जबकि यादव समाज को भाजपा का परम्परागत वोटर माना जाता है। टिकट वितरण में यादव समाज के दावेदारों को नजर अंदाज किए जाने पर धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ रहा है। अब यादव समाज के नेता लामबंद हो गए हैं, और टिकट के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
सूत्र बताते हैं कि आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रमुख बिसराराम यादव के साथ भाजपा से जुड़े यादव समाज के नेताओं की बैठक भी हुई थी। कुछ नेता दिल्ली भी गए थे, और केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. भूपेन्द्र यादव से मुलाकात भी की थी। इन सभी ने समाज प्रमुखों के साथ मिलने के लिए समय मांगा था। डॉ. भूपेन्द्र यादव ने उन्हें 20 अप्रैल को मुलाकात का समय दिया है। कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ यादव समाज के अध्यक्ष रमेश यदु की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल डॉ. भूपेन्द्र यादव से मिलने जाएगा।
चर्चा है कि यादव समाज के नेता भाजपा से आधा दर्जन सीटों पर दावेदारी कर रहे हैं। इनमें भाटापारा, दुर्ग, साजा, बालोद, खल्लारी, और चंद्रपुर है। साजा से गजेन्द्र यादव, और बालोद से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव को दावेदार माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि यादव समाज के अध्यक्ष रमेश यदु खुद भाटापारा से चुनाव लडऩा चाहते हैं। दूसरी तरफ, गौधन न्याय योजना के आने के बाद से यादव वोटरों का रूझान कांग्रेस की तरफ बढ़ा है। ऐसे में यादव वोट बैंक पर पकड़ बरकरार रखने के लिए भाजपा के रणनीतिकार मंथन भी कर रहे हैं, लेकिन जिस अंदाज में टिकट के लिए दबाव बना है, उससे परेशान भी हैं। क्योंकि हेमचंद यादव के निधन के बाद एक भी यादव नेता पार्टी के प्रभावशाली नहीं रह गए हैं। ऐसे में यादव नेताओं को संतुष्ट करना चुनौती भी है। भाजपा के एक प्रमुख यादव नेता ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात की पुष्टि भी की है।
चर्चा है कि केन्द्रीय मंत्री डॉ. भूपेन्द्र यादव ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को भी इसकी जानकारी दे दी है। डॉ. यादव भी राजस्थान के रहवासी हैं। इसके अलावा सह प्रभारी नितिन नबीन से उनकी चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि यादव नेताओं के साथ केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात में परम्परागत वोटरों को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने की रणनीति भी बन सकती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। दिल्ली, पंजाब में सत्तारूढ़ आप पार्टी ने मोदी हटाओ देश बचाओ का सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया है। इस नारे को फेसबुक ट्विटर अथवा व्हाट्सएप पर अधिक से अधिक संख्या में पोस्ट शेयर किया जा रहा है। पार्टी ने आम लोगों से कहा है कि व्यक्तिगत और अपने तमाम संगठन के कार्यकर्ताओं को भी मोटिवेट कीजिए कि वह लोग भी अपने-अपने फेसबुक, ट्विटर एवं सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इसकी ट्रेंडिंग शुरू कर दें।
बीती रात च्च्रायपुर शहर के साथ सभी राज्यों की राजधानी में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर्स लग चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी मीडिया के समक्ष इस अभियान को शुरू किया। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस पूरी कैंपेन को शेयर करिए।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडीं, वरिष्ठ नेता सूरज उपाध्याय, जिला अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, जिला सचिव विजय कुमार झा ने पत्रकार वार्ता में बताया है कि देश के शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी। उस देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, व देश की जनता के हितों के लिए कार्य करने की बजाय केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लोकप्रिय नेताओं, प्रतिद्वंद्वियों को जेलों में बंद कर आपातकाल लागू कर तानाशाही कर रहे हैं।
देश के 18 राजनीतिक पार्टियों ने जेपीसी संयुक्त संसदीय समिति से लगातार हो रहे घटनाओं की जांच, अडानी, अंबानी की लूट, देश के करोड़ों कर्मचारियों की जमा राशि को एनएसडीएल कंपनी मुंबई द्वारा लूट लेने, की जांच की मांग कर रही है। लेकिन नरेंद्र मोदी दिन प्रतिदिन विरोधियों को निपटाने में लगे हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी ने पूरे देश में मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा बुलंद किया है। शहर के दीवारों में इन पोस्टरों को चिपकाया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में मुन्ना बिसेन, पीएस पन्नू, के एस नायडू, राशिद खान, वीरेंद्र पवार, सीएल दुबे, विजयलक्ष्मी तिवारी, संतोष कुशवाहा एच हैदरी आदि शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। राजमार्गों में ब्लैक स्पॉट्स के सुधार कार्यों, राजमार्गों में लगे कैमरे और टोल प्लाजा के डेटा के इंटीग्रेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में की गई। बैठक में राजमार्गो में घायलों के त्वरित उपचार हेतु एम्बुलेंस सेवा 108 तथा 1033 के यथाशीघ्र इंटीग्रेशन, ब्लैक स्पॉट्स के प्रभावी सुधारात्मक उपायों में शीघ्रता तथा राजमार्गो में लगे कैमरे तथा टोल प्लाजा के डेटा को इंटीग्रेट कर चालानी कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में लीड एजेंसी (सडक़ सुरक्षा) के अध्यक्ष संजय शर्मा, संयुक्त परिवहन आयुक्त वेदव्रत सिरमौर, प्रबंधक एनएचएआई प्रखर अग्रवाल, उप संचालक स्वास्थ्य डॉ. डीके तुर्रे, डॉ. जीजे राव, एनआईसी के वरिष्ठ संचालक वाईवीएस राव, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता राजकुमार रात्रे, आरटीओ रायपुर शैलाभ साहू सहित परिवहन, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, एम्बुलेंस सेवा 108, 1033 के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। चाईल्ड पोर्नोग्राफी मामले में तेलीबांधा निवासी राहुल तोलानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण साईबर सेल रायपुर को प्राप्त हुए थे। रायपुर की साईबर विंग द्वारा प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी की पहचान राहुल तोलानी वर्ष 22 निवासी गली नंबर 05 तेलीबांधा रायपुर के रूप में की गई। राहुल तोलानी ने अपने मोबाईल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड कर सोशल मीडिया में वायरल किया था। थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व मेंपुलिस की टीम ने राहुल तोलानी की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर उसका मोबाईल फोन जप्त कर धारा 67ए, 67बी आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।
रायपुर, 30 मार्च। तिल्दा नेवरा इलाके में महिला के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति सागर निर्मलकर को गिरफ्तार किया है। छ: माह पहले ही प्रेम विवाह किया था। घर में छोटी- छोटी बातों को लेकर करता था विवाद फिर आरोपी ने अपने ही पत्नी की गला दबाकर हत्या की।
पुलिस ने जानकारी में बताया कि मृतक की मां संतोषी उर्फ रानी निषाद थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी लडक़ी प्रीति निषाद का करीब 6 माह पूर्व वार्ड 22 अटल आवास तिल्दा के लडक़े सागर निर्मलकर के साथ प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद वे साथ में रहते थे। शादी के बाद प्रीति और उसके पति सागर निर्मलकर के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता था।
बुधवार को वह सुबह उसके दामाद और बेटी के बीच किसी बात को लेकर घर की छत पर विवाद होने लगा। जिसे नजरअंदाज कर उसकी लडक़ी वहां से चली गई। इसके कुछ देर बाद मोहल्ले के लोगों की भीड़ उसके घर के पास जमा होने लगा। जिसे देख संतोषी ने अपनी दूसरी लडकी हेमा निषाद के साथ जाकर देखा तो घर के छत के उपर इसकी लडकी प्रीति मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। चहरे पर चोंट के निशान थे। जिसपर हत्या की आशंका में संतोषी निषाद ने अपने दामाद सागर निर्मलकर पर गला घोंटकर हत्या करने के मामले में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-174 एवं धारा 302 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सागर निर्मलकर के मिलने पर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।आरोपी को गिरफ्तार कर जेेल भेजा गया।
ज्यादातर जगहों पर कार्रवाई पूरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। मनी लॉड्रिंग केस में ईडी की छापेमारी के बाद तकरीबन सभी जगहों पर जांच पूरी हो गई है। पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, और एक-दो लोगों से पूछताछ चल रही है।
ईडी की कल दर्जन भर लोगों के यहां मारे गए छापों के बाद ईडी अफसर लौटने लगे हैं। टीम इस समय केवल आईएएस अनिल टूटेजा के यहां जांच चल रही है। उनका बयान लिया जा रहा है। इससे परे शराब कारोबारी पप्पू भाटिया और केडिया डिस्टलरी के दो प्रबंधक स्तर के अधिकारियों उदय राव, संदीप फतेहपुरिया को आगे की पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर लाया गया है। इससे यह माना जा रहा है कि कल की छापेमारी शराब कारोबार को लेकर की गई है। यही नहीं, उद्योग विभाग के अतिरिक्त संचालक प्रवीण शुक्ला, अन्य अफसरों के यहां से भी ईडी की टीम लौट आई है। उनका भी बयान लिया गया है।
इधर, मेयर एजाज ढेबर के निवास पर लगभग 20 घंटे तक छानबीन के बाद ईडी अफसर रात लगभग 3.30 बजे वापस लौटे। ढेबर के निवास पर बुधवार सुबह ईडी ने दस्तक दी थी। इस जांच में ईडी को क्या मिला यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है। ईडी के जाने के बाद महापौर खुश नजर आ रहे थे और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ जुलूस निकाला। ईडी टीम के जाने के बाद महापौर एजाज ढेबर ने बाहर आकर समर्थकों का आभार व्यक्त किया। इससे पहले ढेबर निवास में दबिश के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, सभापति प्रमोद दुबे, पार्षदों और विधायक विकास उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं के साथ आधी रात बाद तक डटे रहे। इनके और ईडी अफसर, सीआरपीएफ जवानों के बीच जमकर झूमा झटकी देखने को मिली। कार्यकर्ता, ढेबर निवास में घुसकर जांच से रोकना चाहते थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी ईडी ने अनेक जगह छापे मारे थे परंतु वहां क्या मिला इसका खुलासा अभी तक ईडी द्वारा नहीं किया गया है।
भक्ति और शक्ति का संगम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। चैत्र नवरात्र के नौवे दिन रामनवमी श्रीराम जन्मोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। शहर के राम मंदिरों में हवन-पूजन के साथ राम के जयकारे भी लग रहे हैं। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित सबसे बड़े राम मंदिर में सुबह से ही जनसैलाब उमड़ पड़ा है। जहां पर विशेष अनुष्ठान चल रहे हैं। इसी तरह से बैरनबाजार स्थित रामजानकी मंदिर, जैतुसाव मठ, दुधाधारी मठ, पुरानी बस्ती स्थित मंदिर में भी भक्तों की खचाखच भीड़ है। इससे पहले आठ दिनों के उपवास के बाद गुरूवार सुबह राजधानी में जोत जवारा विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ। सडक़ों पर भक्ति उल्लास छाया रहा। नंगे पैर महिलाएं, सिर पर कलश जवारा लेकर सडक़ों पर जवारा विसर्जन करने निकली। धूप की तपन से बचाने के लिए सेवादार सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव करते चल रहे थे। श्रद्धालुओं की आस्था देखकर कई घर के सामने लोग घरों से पाइप के जरिये सडक़ पर पानी डाल रहे थे,ताकी गर्मी में भक्तों के पाव ना जले यह नजारा बढई पारा, तात्यापारा, सत्ती बाजार, पुरानी बस्ती,बुढ़ातालाब इलाके में दिखाई दिया। लोग बाजे-गाजे और माता सेवा भक्ति गीत गाकर विसर्जन यात्रा कंकाली तालाब पहुंची। यात्रा में अनेक युवा, बच्चे अपने हाथ, गालों पर तेज धार वाले छोटे भाले, बाना लेकर जवारा विसर्जन जुलूस में नाचते रहे। इसे सांग बाना धारण करना कहा जाता है। विसर्जन करने के लिए कंकाली तालाब में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धि दात्री का विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई। आरती के बाद माता के नव रूप में छोटी कन्या भोजन कराया गया। वहीं जोत जवारा विसर्जन यात्रा निकाली गई। सनातन संस्कृति में कन्याओं को देवी स्वरूपा माना गया है। इसी मान्यता के चलते, एक साल से लेकर नव साल तक की बालिका को देवी रूप मानकर पूजन किया।
कंकाली तालाब में जंवारा विसर्जन
घरों में प्रज्वलित मनोकामना जोत और जंवारा का विसर्जन की शहर की देवी कंकाली तालाब में सुबह 8 बजे के बाद से जंवारा यात्रा निकलकर कंकाली तालाब पहुंची। यहां दोपहर तक विसर्जन करने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्त माता के सेवा गा कर जवारा विसर्जन करने निकने। कई घरों से जवारा विसर्जन निकली। युवा और बच्चे माता के शक्ति के प्रतीक सांग-बाना को मुंह में लेकर जवारा के आगे नाचते रहे। जिन्हें जवारा विसर्जन के बाद शांति होम कर निकाला गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। प्रदेश के अवर सचिव गृह के नाम का फर्जी पत्र जारी करने का मामला सामने आया है। इस कथित पत्र उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को जारी किया । इसमें वे अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा गया था।
राजद्रोह का मामला दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा मंदिरों में कब्जा कर हिंदू राष्ट्र बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा है। अपने ही नाम से फर्जी आदेश पत्र मामले में गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज कराई है। नवा रायपुर राखी थाना पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है।
इस शिकायत में कहा गया है कि विस्थापित कश्मीरी पंडित और सरयूपारिण पंडित छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक महत्व के मंदिरों पर काबिज हो रहे और भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए। इसे देखते हुए सभी एसपी ऐसे लोगों की पतासाजी कर कार्रवाई करें।पुलिस के मुताबिक यह पत्र 16 मार्च से सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हो रहा है। श्रीवास्तव ने कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है। विभाग की छवि खराब हो रही। राखी पुलिस धारा 419,469 का मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पतासाजी कर रही है।
समझा जा रहा है कि यह कृत्य श्रीवास्तव विरोधियों का हो सकता है। श्रीवास्तव ग्रेड-1 लिपिक से लेकर अब अवर सचिव के रूप में पिछले कई वर्षों से गृह विभाग में ही पदस्थ हैं। पिछले वर्ष तबादले के बाद भी वे, पहले एसीएस गृह, फिर पीएस और गृहमंत्री से सीएस अमिताभ जैन को सिफारिशी पत्र भेज अपना तबादला रूकवाया है। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि उनके विरोधियों यह एक तरीका अपनाया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने न्यायाधिपति रमेश सिन्हा को आज राजभवन के दरबार हॉल में छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। वे छत्तीसगढ़ के 15वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।
इसके पूर्व श्री रमेश सिन्हा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। राज्यपाल हरिचंदन ने मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा को राष्ट्रपति द्वारा जारी मूल वारंट की प्रति सौंपी। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य न्यायाधीश सिन्हा को पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कृषि एवं संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, विधि मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित थे।
समारोह में श्रीमती शालिनी सिन्हा सहित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन करते हुए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राष्ट्रपति द्वारा जारी वारंट का वाचन किया। इस अवसर पर एसीएस द्वय श्रीमती रेणु जी पिल्ले एवं सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा, उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद वर्मा सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च। शिक्षा विभाग ने आज एक साथ अलग-अलग प्रकरणों में जिला शिक्षा अधिकारियों व अन्य के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं। जांजगीर के पूर्व डीईओ व पदेन समन्वयक सतीश कुमार पांडेय को किताब खरीदी की राशि का समय पर भुगतान नहीं करने और इसकी वजह से कोर्ट के परियोजना कार्यालय जांजगीर के विरुद्ध कुर्की जब्ती का आदेश जारी करने की वजह से विभाग को अतिरिक्त भुगतान के मामले में दो इंक्रीमेंट पर रोक लगायी है।
वहीं जांजगीर चांपा के पूर्व डीईओ और पदेन जिला परियोजना समन्वयक जीपी भास्कर को भी उसी मामले में विभाग ने 5 साल के लिए 5 प्रतिशत पेंशन की राशि रोकने का आदेश दिया गया है। भास्कर पर भी आरोप था कि उन्होंने एक फर्म से किताब खरीदी का समय पर भुगतान नहीं किया, कोर्ट का पालन नहीं करने पर कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया था। जिसकी वजह से 14 लाख से ज्यादा का भुगतान करना पड़ा।
रोकने का आदेश दिया गया है। भास्कर पर भी आरोप था कि उन्होंने एक फर्म से किताब खरीदी का समय पर भुगतान नहीं किया, कोर्ट का पालन नहीं करने पर कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया था। जिसकी वजह से 14 लाख से ज्यादा का भुगतान करना पड़ा।
वहीं जांजगीर चांपा के पूर्व जिला मिशन समन्वयक संतोष कुमार कश्यप को भी किताब खरीदी का समय पर भुगतान नहीं करने और कोर्ट की तरफ से परियोजना कार्यालय के कुर्की के आदेश मामले में विभाग ने कार्रवाई का आदेश दिया है। विभाग ने सेवानिवृत हो चुके संतोष कुमार कश्यप को 5 वर्ष के लिए 5 प्रतिशत पेंशन की राशि रोकने का आदेश दिया है।
वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाकारूमा विकासखंड धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ के प्राचार्य जितेंद्र कुमार प्रसाद को विभाग की तरफ से छात्र-छात्राओं से वसूली के मामले में विभाग ने पूर्व में ही निलंबित किया था। विभाग ने इस मामले में प्राचार्य को निलंबन से बहाल करते हुए एक इंक्रीमेंट पर रोक दो लाख 18 हजार 1 सौ 60 रूपये की वसूली का आदेश दिया है। प्राचार्य को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खडग़ांव विकासखंड धरमजयगढ़, जिला रायगढ में पदस्थ किया गया है।
वहीं कोंडगांव के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है। राजेश मिश्रा से 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।
हालांकि एक प्रकरण में तत्कालीन डीईओ पीके आदित्य के खिलाफ चल रही विभागीय कार्रवाई को खत्म कर दिया है। तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर पीके आदित्य को फर्म को भुगतान नहीं करने और कोर्ट से जिला परियोजना कार्यालय जांजगीर के कुर्की आदेश मामले में विभाग ने बड़ी राहत दी है। विभाग ने पीके आदित्य तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी व पदेश जिला परियोजना समन्वयक जांजगीर-चांपा के खिलाफ अनुशासनात्मक प्रकरण को खत्म करने का आदेश दिया है।
रायपुर, 29 मार्च। जोगी कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह की कांग्रेस में वापसी की अटकलों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। सिंह की वापसी के लिए स्पीकर चरणदास महंत प्रयासरत हैं। इसका खुलासा उन्होंने स्वयं दो दिन पहले किया था। महंत ने कहा था कि वे धर्मजीत को कांग्रेस में वापस लाने प्रयास कर रहे हैं। इसे लेकर आज सरकार के प्रवक्ता और मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा यह आला कमान तय करेगा। फिर भी जो निशर्त वापस आना चाहते हैं उनका स्वागत है। आने के इच्छुक, और वापसी के लिए पहल कर रहे ये सारे नेता कांग्रेस से ही गए थे। इनके आने से उन क्षेत्रों में कांग्रेस मजबूत ही होगी। भाजपा के प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर ने महंत-सिंह की मुलाकात को एक राजनीतिक घटनाक्रम कहा है। उन्होंने कहा जो भी स्थिति है उस पर छह माह पहले पर्दा उठेगा। उसके नए सीन में कमल ही कमल दिखेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च। स्कूलों का नवीन शिक्षा सत्र 16 जून 2023 से प्रारंभ होगा। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग आलोक शुक्ला ने विभाग की प्राथमिकता वाली योजनाओं को नवीन शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए गए है। स्कूलों के भवनों का रेनोवेशन कार्य 15 जून 2023 के पूर्व करने को कहा है। छूट गए सभी स्कूल भवनों, आश्रम, छात्रावासों आदि का सर्वेक्षण कराके तथा मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के प्राक्कलन तत्काल कराकर एक सप्ताह में विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिए गए है। सभी स्कूलों में पुस्तकें, गणवेश एवं पात्र बालिकाओं के लिए नि:शुल्क सायकल मई-जून के माह पहुंचाकर 16 जून को प्रारंभ होने वाले नवीन शिक्षा सत्र के प्रथम दिन ही इन सबका वितरण पात्र विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से करने कहा गया है।
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने कलेक्टरों को जारी पत्र में कहा है कि प्रदेश में 247 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा 32 स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल संचालित है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में हिन्दी माध्यम से पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए भी व्यवस्था की गई है। इस तारतम्य में नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व बड़ी संख्या में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया है।
जिला कलेक्टरों के द्वारा 398 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इसकी सूची विभाग के पोर्टल पर अपलोड की गई है। इस सूची में शामिल सभी स्कूल भवनों के रेनोवेशन का कार्य डीएमएफ, सीएसआर और जिला स्तर पर उपलब्ध अन्य प्रकार के राशियों से किया जाए। जिससे यह कार्य आगामी शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व पूर्ण हो जाए। वर्ष 2023-24 के लिए विधानसभा के समक्ष प्रस्तुत किए गए बजट प्रस्ताव में 101 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्वीकृति दी गई है। इनमें कुछ स्कूल कलेक्टरों द्वारा प्रस्तावित स्कूलों में शामिल नहीं है। इन स्कूलों के भवनों का भी रेनोवेशन कर विभाग के पोर्टल पर अपलोड करें।
पुस्तकें, गणवेश, और सायकल वितरण नवीन शिक्षा सत्र के प्रथम दिन से ही प्रारंभ कर दिया जाए। संचालक लोक शिक्षण द्वारा इस संबंध में लगातार मॉनिटरिंग करके यह व्यवस्था की जा रही है कि सभी स्कूलों में पुस्तकें, गणवेश एवं पात्र बालिकाओं के लिए नि:शुल्क सायकल मई-जून के माह में पहुंचायी जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च। राजधानी से लगे आरंग के दमौवा तालाब में युवक की तैरती हुई लाश मिली है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लाश एक दो दिन पुरानी बताई जा रही है। क्योंकि बॉडी गल चुकी है और उसमे से तेज बदबू आ रही है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह आरंग में स्थित दमौवा तालाब में नहाने आए लोगों ने तालाब किनारे तैरती हुई युवक की लाश देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी। मृत युवक की उम्र लगभग 30 से 34 वर्ष बताई जा रही है।फि़लहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले यह पता लगा रही है की ये आतमहत्या है या हत्या।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च। छत्तीसगढ़ शिवसेना 1 अप्रैल शनिवार को रामनवमी उत्सव पर शोभायात्रा निकालेगी। यह यात्रा अपने पारंपरिक स्थल विठ्ठल मंदिर फूल चौक नवीन बाजार से शाम 5 बजे फूल चौक स्थित बि_ल मंदिर में प्रदेश प्रमुख धनजय सिंह परिहार एवं वरिष्ठ पदाधिकारी की पूजा अर्चना कर प्रारंभ होगी।
इस शोभायात्रा में शहर के 70 वाडों से भगवान श्रीरामचन्द्रा के जीवन पर आधारित झांकियां नवीन बाजार फूलचौक में एकत्र होंगी । उसके बाद शोभायात्रा नवीन बाजार बिठ्ठल मंदिर से प्रारंभ होकर फूलचौक, शारदा चौक, जयस्तम चौक, मालवीय रोड, कोतवाली सदर बाजार, सत्ती बाजार, आजाद चौक, हाडीपारा, ललिता चौक, बढ़ईपारा, रामसागरपारा, जवाहर नगर एम जी रोड भ्रमण करते हुए शारदा चौक फूल चौक नवीन बाजार पर धर्म सभा होगी।
इस धर्म सभा का शिवसेना महाराष्ट्र से सांसद, विधायक सचिव सहित शिव सेना के अन्य राज्य प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें से सभी राज्यों से राज्य प्रमुख एवं कार्यकर्तागण इस शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले के शिवसैनिक भी रायपुर पहुंच रहे हैं।
इनमें मुख्य रूप से मधुकर पांडेय प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील झा प्रदेश महासचिव, राकेश श्रीवास्तव प्रदेश महासचिव, संतोष शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता, कृष्णा यादव प्रदेश समन्वयक, लोकेश ठाकुर रायपुर सहित अन्य जिलों के पदाधिकारी अपने नेतृत्व में कार्यकर्ता लेकर आयेंगे।शिवसेना बीते 39 वर्षों से रामजन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकाल रही है।