धमतरी
20-25 एकड़ फसल खराब होने की कगार पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद,25 जुलाई। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जगह खेत खलिहान और रास्ते जलमग्न हो गए हैं। भारतमाला के तहत बन रही विशाखापट्टनम सडक़ के ठेकेदारों की लापरवाही से किसानों की मुश्किलें बढ़ा रही है।
कुरुद राजिम मार्ग में स्थित ग्राम भरदा के किसान लेखराज चन्द्राकर, तुलसी साहू, गोवर्धन, सन्नी ध्रुव, गधेश्वर नगारची, बल्ला साहू आदि किसानों ने बताया कि शुक्रवार सुबह से हो रही बरसात से उनके खेत जलमग्न हो गये हैं। जिसकी वजह भरदा- भोथली मार्ग में भारतमाला सडक़ परियोजना के तहत बन रही पुलिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित ठेकेदार ने पानी निकलने वाले रास्ते को मिट्टी से बंद कर दिया है। जिसके चलते उनकी फसल पानी में डूब गई है। जिससे इस इलाके की 20-25 एकड़ फसल खराब होने की कगार पर है।
पुलिया निर्माण कर रहे लोगों से इस बारे में कहा गया तो कोई हल नहीं निकला। तब पप्पू दाऊ ने एसडीएम श्री मंडावी से इसकी शिकायत की तो उन्होंने मौका निरक्षण उपरांत कार्रवाई का भरोसा दिलाया।