धमतरी

अनुपूरक बजट में कुरुद विधानसभा क्षेत्र को मिली करोड़ों की मंज़ूरी
25-Jul-2024 6:30 PM
अनुपूरक बजट में कुरुद विधानसभा क्षेत्र को मिली करोड़ों की मंज़ूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 25 जुलाई। प्रदेश सरकार के मानसून सत्र में पेश अनुपूरक बजट में कुरुद विधानसभा के लिए विधायक अजय चन्द्राकर ने करोड़ों रुपये की स्वीकृति हासिल की है।

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा पारित अनुपूरक बजट में कुरूद में नवीन दुग्ध शीतलीकरण केन्द्र की स्थापना के लिए मिल्क कूलर इकाई, मिल्क टेंकर वाहन एवं अघोसंरचना कार्य हेतु पशुपालन विभाग को 295 लाख की स्वीकृति मिली है। कुरूद विधानसभा क्षेत्र की  प्राथमिक शाला टिपानी, खुरसेंगा, परसवानी, प्राथमिक शाला कमरौद का पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन कार्य के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 143 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।

 इसी तरह नगर पंचायत कुरूद में शासकीय शिक्षा बी.एड. महाविद्यालय की स्थापना हेतुलागत 50 लाख, बीए.एलएलबी. (5 वर्षीय) नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना के लिए 1 करोड़ की मंजूरी दी गई है।  विकासखंड कुरूद अंतर्गत ग्राम-सिर्री में नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना के लिए 50 लाख, शासकीय गुरु घासीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद एवं महर्षि वेदव्यास स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में  स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर नवीन संकाय/विषय प्रारंभ करने 50 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news