धमतरी

रेल्वे के सहयोग से तालाब निर्माण
25-Jul-2024 2:58 PM
रेल्वे के सहयोग से तालाब निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 25 जुलाई। ग्रामीण जनजीवन का एक जरूरी हिस्सा तालाब होता है। एक समय था, जब तालाबों से ही प्यास बुझती थी, इसके साथ ही एक और सामाजिक सरोकार की प्रासंगिकता जुड़ी हुई है, तो दूसरी ओर आज के बदलते परिवेश में बढ़ते जल संकट के साथ गांव में तालाबों का संरक्षण और पुनरुद्धार बहुत जरूरी है।

जिला पंचायत के सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि धमतरी के पुरी में रेल्वे विभाग द्वारा शीतला तालाब का निर्माण किया गया है। जल संरक्षण की दिशा में यह कारगर साबित होगी। इससे बारिश का पानी तो संरक्षित होगा ही, साथ ही वृक्षारोपण से जलस्तर बढ़ेगा। ग्रामीणों की मानें तो शीतला तालाब में 54 हजार घन मीटर जल धारण की क्षमता होगी, जो निस्तारी एवं सिंचाई के लिए बेहतर है।

सरपंच दुर्गा नेताम ने बताया कि 10 एकड़ क्षेत्र में फैले शीतला तालाब का गहरीकरण कार्य रेलवे विभाग द्वारा किया गया है। मिट्टी का उपयोग धरसा सडक़ निर्माण के लिए किया गया। तालाब में संचित जल निस्तारी एवं सिंचाई सुविधा के लिए किया जा रहा है। साथ ही मत्स्य पालन से आय में वृद्धि होगी। ग्रामीण कृषक श्री मोहनलाल साहू, नारायण यादव, निरंजन यादव, नोबल देवांगन, चूलेश्वर देवांगन, पवन देवांगन, धनंजय देवांगन, जीवन पटेल, ओमप्रकाश साहू, गणेश्वर यादव, बृजलाल निर्मलकर के लगभग 30 एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई होगी, जिससे खेतों में हरियाली आएगी किसानों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news