धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 जुलाई। हटकेशर वार्ड स्थित प्राचीन नागदेव मंदिर में नागपंचमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को मंदिर परिसर में हटकेश्वर नागपंचमी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारी, सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि सावन माह के शुक्ल पक्ष के पंचमी में 9 अगस्त को नागपंचमी का पर्व है। सनातन परंपरा अनुसार प्रकृति पूजन के इस पर्व पर मंदिर में काल सर्प दोष निवारण का अनुष्ठान होगा। पूजा त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के आचार्य पं शिवा प्रसाद चतुर्वेदी के सानिध्य में पं. कार्तिक द्विवेदी, जागेश्वर मिश्रा विधि-विधान से होगा।
समिति उपाध्यक्ष प्रशांत मीनपाल, छोटेलाल साहू, सचिव चुरामन पटेल ने कहा कि नागपंचमी पर्व में हटकेशर में मेला सा माहौल रहता है। यहां दर्शन के लिए आने-वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। सुबह हलवा प्रसादी वितरण, 11 बजे से लंगर शुरू होगा। उन्होंने बताया कि नागपंचमी के एक दिन पहले नागदेव की पालकी यात्रा निकलेगी, जो हटकेशर, सुभाष नगर, शीतला पारा वार्ड का भ्रमण करेंगी।