धमतरी

जिला अस्पताल में मरीजों की थाली से लड्डू गायब
25-Jul-2024 3:00 PM
जिला अस्पताल में मरीजों की थाली से लड्डू गायब

सफाई व्यवस्था बदहाल, कलेक्टर ने ठेकेदारों को थमाया नोटिस

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 25 जुलाई। कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिला अस्पताल धमतरी का निरीक्षण किया। मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता देखी। उन्होंने अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता और उपकरणों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध हैं और उन्हें समय पर प्रदान किया जाए। जिला अस्पताल में सुबह की पाली में बनाए जा रहे जन्म-प्रमाण पत्र दोनों पालियों में बनाया जाए, ताकि हितग्राहियों को सुविधा हो सके।

कलेक्टर ने उपलब्ध दवाओं, उपकरणों, और स्टाफ की संख्या की भी समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर नाराजगी व्यक्त कर तत्काल सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। हॉस्पिटल कंसलटेंट को नोटिस देने कहा।स दौरान कलेक्टर ने सीजीएसएससी के तहत निर्माणाधीन कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य प्रारंभ नहीं होने पर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी और गर्भवती माताओं को पौष्टिक लड्डू नहीं देने पर नाराजगी जताते हुए सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा।  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीज कक्षों का भी अवलोकन किया बेडशीट साफ नहीं मिलने पर तत्काल बदलने कहा। जिला अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि वॉशिंग मशीन खराब है, जिसे कलेक्टर ने तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news