धमतरी

वार्डों में 27 से शिविर
25-Jul-2024 4:06 PM
वार्डों में 27 से शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 25 जुलाई। शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं निगम के आवश्यक मूलभूत सुविधाओं तथा आमजन के समस्याओं के निराकरण के लिए निगम शिविर लगाएगा। शिविर में नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र भवन निर्माण अनुज्ञापितयां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,सफाई व्यवस्था,राजस्व कर वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, गुमास्ता लायसेंस,आयुष्मान कार्ड स्ट्रीट लाईट,बल्ब, ट्यूब लाईट बंद आदि समस्याओं के निराकरण के लिए जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के तहत वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में करदाताओं को भी करों का भुगतान वार्ड में ही करने की सुविधा तथा उपरोक्त विषय से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनका यथा समय मौके पर ही निराकरण किया जाना है।

शिविर 27 जुलाई से 10 अगस्त तक सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक वार्ड क्षेत्रों में लगाया जाएगा। शिविर के नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह जगत प्रभारी कार्यपालन अभियंता, सहायक नोडल अधिकारी सुश्री प्रकृति जगताप, वार्ड उप अभियंता, शिविर के प्रभारी अधिकारी होंगे।

इस तरह चलेगा शिविर

27 जुलाई- देवांगन धर्मशाला, नागदेव मंदिर के पास में हटकेशर, शीतला पारा वार्ड, लाल बगीचा, सुभाष नगर।

28 जुलाई- पुराना कृषि उपज मंडी में सुंदरगंज वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, मकेश्वर वार्ड, नवागांव।

30 जुलाई- पुराना कृषि मंडी में बठेना वार्ड, सरदार वल्लभ भाई पटेल, औद्योगिक वार्ड।

31 जुलाई- सिंधी धर्मशाला भवन में आमापारा वार्ड, बनियापारा वार्ड, मोटर स्टैंड वार्ड।

1 अगस्त- सामुदायिक भवन विंध्यवासिनी वार्ड में विंध्यवासिनी वार्ड, दानीटोला, जालमपुर, ब्राह्मण पारा।

2 अगस्त- सामुदायिक भवन नंदी चौक में  कोष्टापारा, महंत घासीदास वार्ड, साल्हेवारा पारा।

3 अगस्त- निगम कार्यालय पार्किंग में सदर उत्तर वार्ड, पोस्ट ऑफिस वार्ड।

5 अगस्त- मराठा मंगल भवन में सदर दक्षिण वार्ड, मराठा पारा, बांसपारा वार्ड।

6 अगस्त- एकलव्य खेल परिषद मैदान में रामपुर वार्ड, महिमा सागर, महात्मा गांधी, गोकुलपुर।

7 अगस्त- इंडोर स्टेडियम भवन में रामसागर पारा वार्ड, डा. अंबेडकर वार्ड, नयापारा वार्ड।

8 अगस्त- हरदिया साहू समाज भवन में डाक बंगला वार्ड, स्वामी विवेकानंद वार्ड।

9 अगस्त- बाबा बालक दास समाज भवन  में सोरिद, जोधपुर वार्ड।

10 अगस्त- नगर निगम स्कूल में रिसाई पारा पूर्व वार्ड,टिकरापारा वार्ड, रिसाई पारा पश्चिम वार्ड।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news